
एंटरटेनमेंट डेस्क. 2023 में आई सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म गदर 2 (Gaddar 2) की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस देखकर सभी के होश उड़ गए थे। किसी को भरोसा नहीं था कि उनकी यह फिल्म इतनी जबरदस्त कमाई करेंगी। वैसे, 2024 में अभी तक सनी की कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई है, हालांकि, वे लाहौर 1947 (Lahore 1947) मूवी की शूटिंग कर रहे हैं। वहीं, इसी फिल्म को लेकर एक धांसू खबर सामने आ रही है। बता दें कि मेकर्स ने इस फिल्म की रिलीज डेट रिवील की है और सुनते ही फैन्स की खुशियां सातवें आसमान पर पहुंच गई है। बता दें कि लाहौर 1947 सिनेमाघरों में 25 जनवरी 2025 को रिलीज होगी। बता दें कि यह फिल्म आमिर खान (Aamir Khan) के प्रोडक्शन हाउस से बैनर तले बनाई जा रही है।
सनी देओल की फिल्म लाहौर 1947 के बारे में
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट की मानें तो सनी देओल की फिल्म लाहौर 194 की शूटिंग इन दिनों जारी है। हाल ही में मूवी की लीड एक्ट्रेस प्रिटी जिंटा ने शूटिंग के पहले शेड्यूल के पूरा होने पर इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की थी। बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग के लिए मेकर्स के कई बड़े-बड़े सेट्स भी तैयार किए हैं। बता दें कि फिल्म की शूटिंग इस साल पूरी होगी और फिर इसके पोस्ट प्रोडक्शन का काम शुरू किया जाएगा। फिल्म में भारी भरकम वीएफएक्स भी देखने को मिलेगा। फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार संतोषी हैं।
बॉलीवुड इंडस्ट्री का नया ट्रेंड
बॉलीवुड इंडस्ट्री में कुछ समय से नया ट्रेंड चल पड़ा है। रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स नई फिल्म की घोषणा के साथ ही रिलीज डेट भी बुक कर रहे हैं। जैसे, सनी देओल की लाहौर 1947 को देख लो, फिल्म की शूटिंग शुरू हुई और रिलीज डेट कन्फर्म हो गई। इस फिल्म में देशभक्ति की भावना देखने मिलेगी। वहीं, प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने अपनी अपकमिंग फिल्म सनकी की घोषणा के साथ इसकी रिलीज डेट वेलेंटाइन डे 2025 फाइनल कर ली है। इसके अलावा सलमान खान के साथ वाली उनकी फिल्म सिकंदर ईद 2025 के मौके पर रिलीज होगी। यशराज फिल्म्स की स्पाई मूवी वॉर 2 14 अगस्त 2025 को रिलीज होगी और अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 की रिलीज डेट 6 जून 2025 है।
ये भी पढ़ें...
बस इस महीने और फिर काम करना छोड़ देगी दीपिका पादुकोण, पर क्यों?
धर्मेंद्र संग जुड़ा रिश्ता पर क्यों आज भी हेमा मालिनी को 1 बात का मलाल
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।