
Akshay Kumar Film Kannappa Hard Drive Missing: अक्षय कुमार अपनी फिल्म हाउसफुल 5 को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया, जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया। फैन्स फिल्म देखने का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं। इस बीच अक्षय कुमार की दूसरी फिल्म को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। बता दें कि अक्षय फिल्म कन्नप्पा से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू कर रहे हैं। इसी फिल्म के साथ कुछ ऐसा हो गया है कि मेकर्स चिंतित है कि कहीं फिल्म तयशुदा तारीख से पहले लीक ना हो जाए।
साउथ एक्टर विष्णु मांचू की मच अवेटेड पौराणिक फिल्म कन्नप्पा 27 जून को बड़े पैमाने पर रिलीज होने वाली है। पहले मूवी 25 अप्रैल को ही रिलीज होने वाली था, लेकिन शूटिंग पूरी नहीं होने के कारण इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी। इस फिल्म का निर्देशन मुकेश कुमार सिंह ने किया है और इसकी शानदार कहानी और जबरदस्त प्रोडक्शन के चलते फिल्म रिलीज से पहले ही चर्चा में है। फिल्म का प्रमोशन भी जोरों पर चल रहा है। इसी बीच फिल्म की टीम को एक जोरदार बड़ा झटका लगा है। दरअसल, फिल्म के कुछ अनरिलीज फुटेज वाली हार्ड ड्राइव गायब हो गया है, जिसकी वजह से मेकर्स परेशान हो रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मुंबई की एक वीएफएक्स कंपनी ने कन्नप्पा की हार्ड ड्राइव प्रोडक्शन टीम को भेजी थी। बताया जा रहा है कि सबसे पहले रघु नाम के व्यक्ति ने इसे रिसीव किया और फिर यह ड्राइव चारिता नाम की एक महिला को दे दी। लेकिन अब चारिता गायब है, जिसकी वजह से मामला और उलझ गया है। मामले को लेकर एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर विजय कुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है और जांच जारी है। बता दें कि फिल्म की शूटिंग और प्रमोशन अभी भी जारी है लेकिन इस घटना की वजह से टीम सदमे में है। बता दें कि फिल्म में मोहन बाबू, अक्षय कुमार, प्रभास, सरथकुमार, अर्पित रांका, काजल अग्रवाल, प्रीति मुखुंधन और विष्णु मांचू की बेटियां, एरियाना और विवियाना मांचू लीड रोल प्ले कर रहे हैं। फिल्म में अक्षय भगवान शिव के रोल में नजर आएंगे।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।