'इसे कोर्ट ही..', Akshay Kumar ने परेश रावल के Hera Pheri 3 छोड़ने पर तोड़ी चुप्पी

Published : May 27, 2025, 04:24 PM IST
akshay kumar paresh rawal

सार

परेश रावल के हेरा फेरी 3 छोड़ने और अक्षय कुमार द्वारा मुकदमा दायर करने के बाद, अक्षय ने हाउसफुल 5 के ट्रेलर लॉन्च पर इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा कि यह एक गंभीर मामला है और इसे कोर्ट में ही सुलझाया जाएगा।

Akshay Kumar breaks his silence on Hera Pheri 3 controversy: परेश रावल ने हाल ही में खुलासा किया कि वो अब हेरा फेरी 3 का हिस्सा नहीं हैं। इस बात से परेश के फैंस से लेकर फिल्म की स्टारकास्ट सभी शॉक रह गए। वहीं अक्षय कुमार ने भी परेश रावल पर मुकदमा कर दिया और उनसे 25 करोड़ रुपए का मुआवजा मांगा। हालांकि, अब तक अक्षय कुमार ने इस बारे में बात नहीं की थी, लेकिन फिल्म हाउसफुल 5 के ट्रेलर लॉन्च के दौरान उन्होंने इस बारे में खुलकर बात की।

अक्षय कुमार ने तोड़ी चुप्पी

अक्षय कुमार ने कहा, ‘मेरे को-स्टार के लिए फूलिश जैसे शब्द का इस्तेमाल करना सही नहीं है। मैं इसे सही नहीं मानता हूं। मैं 30-32 साल से उनके साथ काम कर रहा हूं। वो मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं और वो एक बहुत अच्छे दोस्त हैं। मैं उन्हें बहुत एडमायर करता हूं और जो भी कुछ है मुझे नहीं लगता है कि उस बारे में बात करने के लिए ये सही जगह है, क्योंकि जो कुछ भी हुआ है वो बहुत ही सीरियस मामला है। इसे कोर्ट हैंडल करेगा तो मुझे नहीं लगता है कि इस बारे में बात करनी चाहिए।’

इस वजह से फूट-फूट कर रोने लगे थे प्रियदर्शन

'हेरा फेरी 3' के लिए परेश ने इस फिल्म को साइन करके साइनिंग अमाउंट भी ले लिया था, लेकिन फिर वो मेकर्स से और ज्यादा फीस मांगने लगे, जब मेकर्स ने उनकी इस डिमांड को नहीं पूरा किया, तो उन्होंने इसेमें काम करने से इनकार कर दिया। जब यह खबर फिल्म के डायरेक्टर प्रियदर्शन ने सुनी तो वो फूट-फूट कर रोने लगे। वहीं सुनील शेट्टी भी यह खबर सुनकर शॉक रह गए थे। आपको बता दें के पहले पार्ट और दूसरे पार्ट को लोगों ने खूब पसंद किया था। वहीं इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई की थी।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

मर्दानी फ्रेंचाइजी के कौन हैं वो 3 भयानक चेहरे, जिनकी दहशत ने हिलाया दिल-दिमाग
Sunny Deol संग रिश्ते के सवाल पर भड़कीं सौतेली मां हेमा मालिनी, जानिए क्या कहा?