अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, परेश रावल ने शूट किया Hera Pheri 3 का प्रोमो, कार्तिक आर्यन का कटा पत्ता

एंटरटेनमेंट डेस्क । हेरा फेरी 3 की लीड कास्ट फिल्म के लिए वापस एकजुट हो गई है । अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल एक बार फिर अपनी ज़बरदस्त कॉमिक टाइमिंग के साथ इसके सीक्वल के लिए साथ आ गए हैं।

Rupesh Sahu | Published : Feb 22, 2023 3:38 AM IST

18
प्रोमो शूट के लिए जुटे तीनों स्टार्स

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक उन्होंने अभी तक फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं की है, यूनिट से जुड़े एक सूत्र के हवाले से यह कहा गया है कि तीनों स्टार्स फिल्म के अनाउंसमेंट प्रोमो की शूटिंग कर रहे हैं।

28
अक्षय कुमार ही प्ले करेंगे राजू का किरदार

इस प्रोमो ने कम से कम ये साबित तो कर ही दिया है कि फिल्म में अक्षय कुमार की जगह किसी और कलाकार ने नहीं ली है। 

38
कार्तिक आर्यन का कटा पत्ता

यानि कार्तिक आर्यन अब अक्षय कुमार को रिप्लेस नहीं कर रहे हैं, इसकी कंफर्मेशन तो हो गई है। फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है और फिल्म की शूटिंग शुरू होने में अभी टाइम लग सकता है। 
 

48
फैंस को भरोसा दिलाने शूट किया गया प्रोमो

प्रोमो उन फैंस के लिए शूट किया जा रहा है, जिन्होंने फिल्म को बहुत पसंद किया है। "मेकर ऐसे  प्रोमो रिलीज़ करते रहेंगे, जिससे फैंस को यकीन रहे कि हेराफेरी 3 सभी लीड एक्टर्स के साथ आ रही है।

58
फरहाद सामजी करेंगे डायरेक्शन

जानकारी केा मुताबिक राजू, श्याम और बाबू राव  की इस बेमिसाल तिकड़ी को  फरहाद सामजी डायरेक्ट करेंगे। 

68
अक्षय ने कह दिया था ना

इससे पहले ये चर्चाएं थी कि मूवी में अक्षय  नहीं होंगे, फिल्म की क्रिएटिविटी के कुछ इश्यु की वजह से अक्षय ने इस फिल्म को करने से मना कर दिया था । हालांकि फिरोज नाडियाडवाला ने उनसे बात की और आखिरकार वो इसमें काम करने के लिए राज़ी हो गए। 

78
अक्षय कुामर हो गए थे इमोशनल

वहीं हेराफरी को लेकर अक्षय भी इमोशनल हो गए थे। उस दौरान उन्होंने कहा था कि वे अपने फैंस की फीलिंग्स को समझते हैं।

88
फिरोज नाडियावाला ने मानी अक्षय की बात

 इसके बाद फिरोज़ ने भी फिल्म के कुछ सीन्स को अक्षय कुमार की डिमांड के मुताबिक बदलाव किया था। इसके बाद अब इसका प्रोमो शूट हुआ तो सभी ने इसका वेलकम किया है। 

Share this Photo Gallery

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Recommended Photos