रवीना टंडन ने इस एक्टर की बेवफाई में की थी खुदकुशी की कोशिश, अक्षय कुमार से हुई सगाई, नहीं हुई शादी

एंटरटेनमेंट डेस्क । रवीना टंडन (Raveena Tandon) आज अपनी शादी की आज 19 वीं सालगिरह मना रही हैं । रवीना ने 3 नाकाम मोहब्बत के बाद 22 फरवरी, 2004 को उदयपुर पैलेस में फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी (Anil Thadani) के साथ सात फेरे लिए थे।

Rupesh Sahu | Published : Feb 21, 2023 7:55 PM IST / Updated: Feb 22 2023, 09:18 AM IST
110
सक्सेस नहीं हो पाई लव स्टोरी

रवीना टंडन ने की लव स्टोरी 3 एक्टर्स  के साथ चली, लेकिन शादी के मंडप तक आते- आते   तीनों तरफ से उन्हें धोखा मिला। आखिरकार उन्होंने अनिल थडानी को अपना हमसफर बना लिया ।  
 

210
ये तीन एक्टर्स के साथ जुड़ा नाम

रवीना का अब तक सुपरस्टार  सनी देओल (Sunny Deol), अक्षय कुमार (Akshay Kumar), अजय देवगन (Ajay Devgn) के साथ नाम जुड़ चुका है।
 

310
अजय देवगन से करती थी बेइंतहा मोहब्बत

अजय देवगन के साथ रवीना की कैमेस्ट्री  दर्शकों की पसंदीदा रही है। वहीं  रवीना तो उनके प्यार में इस कदर रम गई थी कि एक बार उन्होंने कथित तौर पर खुदकुशी की कोशिश भी की थी। दरअसल  करिश्मा कपूर के साथ नजदीकियां बढ़ने पर रवीना के आत्मघाती कदम उठाने की चर्चाओं ने जोर पकड़ा था। 

410
रवीना और करिश्मा बन गईं दुश्मन

मीडिया रिपोर्ट्स की मुताबिक रवीना, अजय देवगन से बेइंतहा मोहब्बत करती थी, वहीं एक्टर से मिले धोखे को वह बरर्दाश्त नहीं कर पाईं थी, उन्होंने आत्महत्या की भी कोशिश की थी। उस दौरान अजय की करिश्मा कपूर के साथ नजदीकियां बढ़ गई थी। इसके बाद रवीना और करिश्मा के बीच तल्खियां बढ़ गईं थीं।

510
अजय ने बताया पब्लिसिटी स्टंट

अजय देवगन ने रवीना की खुदकुशी को एक पब्लिसिटी स्टंट बताया था, एक बयान में काजोल के पति ने कहा था कि रवीना ये सब सिर्फ सस्ती पब्लिसिटी के लिए यह सब कर रही हैं। बता दें कि अजय और रवीना के बीच दिलवाले की मेकिंग के दौरान नजदीकियां बढ़ी थी।   

610
अक्षय कुमार की तरफ झुकीं रवीना टंडन

अजय के बाद रवीना टंडन का झुकाव  अक्षय कुमार की तरफ हो गया, दोनों ने मोहरा में साथ - साथ काम किया था। इस दौरान दोनों की नजदीकियां बढ़ी थी।  
 

710
अक्षय के साथ मंदिर में की सगाई

 अजय देवगन से धोखा खाने के बाद रवीना फूंक- फूंक कर कदम रख रहीं थी,  उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि अक्षय कुमार ने भगवान को साक्षी  मानकर उनसे सगाई कर ली है। 
 

810
शिल्पा शेट्टी केे साथ अक्षय का अफेयर

अक्षय की शिल्पा शेट्टी के साथ अफेयर की खबरों ने रवीना को फिर बड़ा झटका दिया था। इसके बाद उनकी लाइफ में सनी देयोल की  एंट्री हुई, दोनों ने जिद्दी फिल्म में साथ काम किया था। 
 

910
सनी देओल ने भी नहीं दिया साथ

सनी पहले से शादीशुदा थे, वे किसी भी हाल में फैमिली को छोड़ना चाहते थे। आखिरकार उनके  साथ भी रवीना का रिश्ता आगे नहीं बढ़ सका ।   

1010
अनिल थडानी का थामा हाथ

रवीना टंडन ने आखिरकर बॉलीवुड एक्टर को छोड़कर फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी का हाथ थाम लिया । इसके बाद वे एक खुशनुमा लाइफ बिता रही हैं। 
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos