'पठान' से पहले 'दंगल', 'बाहुबली 2: द कन्क्लूजन' (तेलुगु), 'KGF Chapter 2' (कन्नड़) और 'RRR' (तेलुगु) इस लिस्ट में अपना मुकाम बना चुकी हैं। इन फिल्मों ने क्रमशः लगभग 2,070 करोड़ रुपए, 1,788 करोड़ रुपए, 1,208 करोड़ रुपए और 1,170 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन वर्ल्डवाइड किया था।