3. अक्षय कुमार ने फिल्मों, ब्रांड एंडोर्समेंट और फिटनेस और टेक स्टार्टअप में निवेश करके काफी दौलत कमाई है। ट्विंकल खन्ना, हालांकि अब एक्टिंग से दूर हैं, लेकिन वे एक बेस्टसेलिंग राइटर और एंटरप्रन्योर हैं, जिनके पास 942 करोड़ की संपत्ति है। डीएनए इंडिया की मानेंतो कपल की कुल संपत्ति 3542 करोड़ है।