
अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म वेलकम टू द जंगल काफी समय से ठंडे बस्ते में पड़ी थी। हालांकि, पिछले 2-3 महीनों में मेकर्स एक्शन में आए और मूवी की शूटिंग दोबारा शुरू हुई। फिल्म से जुड़ी ताजा अपडेट सामने आती रहती है। इसी बीच फिल्म के क्लाइमैक्स सीन शूट को लेकर धांसू जानकारी सामने आई है। इस जानकारी से पता चलता है कि फिल्म का एंड काफी जोरदार होने वाला है। बता दें कि इसके डायरेक्टर अहमद खान है। मूवी में करीब 34 स्टार्स काम कर रहे हैं।
ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो डायरेक्टर अहमद खान ने अक्षय कुमार और दिशा पाटनी के साथ दो रोमांटिक गाने अक्टूबर के आखिरी में दुबई में शूट किए थे। फिलहाल वे मूवी के कुछ हिस्से की शूटिंग मुंबई में कर रहे हैं। इसके बाद वे फिल्म के क्लाइमैक्स शूट पर पूरी तरह से फोकस करेंगे। खबरों की मानें तो क्लाइमैक्स शूट दिसंबर में होगा। 20 दिन के इस शूटिंग शेड्यूल में मूवी की पूरी स्टारकास्ट यानी 34 स्टार्स इसका हिस्सा होंगे। इसके अलावा 300 घोड़ों के साथ क्लाइमैक्स शूट किया जाएगा। इसमें चैज सीक्वेंस, गन फाइट, ब्लास्ट के साथ बहुत कुछ शूट किया जाएगा। बता दें कि इसके प्रोड्यूसर ज्योति देशपांडे और फिरोज ए नाडियाडवाला हैं। ये वेलकम सीरीज की तीसरी फिल्म है। फिल्म में अक्षय के साथ सुनील शेट्टी, परेश रावल, जॉनी लीवर, राजपाल यादव, अरशद वारसी, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, आफताब शिवदासानी, जैकी श्रॉफ, दलेर मेहंदी, मीका सिंह, रवीना टंडन, लारा दत्ता, जैकलीन फर्नांडीज, कृष्णा अभिषेक और दिशा पटानी सहित 34 स्टार्स हैं।
ये भी पढ़ें... बॉलीवुड के 10 मोस्ट पॉपुलर स्टार किड्स, पर BOX OFFICE पर कितने हिट कितने फ्लॉप?
फिल्म वेलकम फ्रेंचाइजी की बात करें तो इसकी पहली फिल्म 2007 में आई थी। इसके डायरेक्टर अनीज बज्मी थे। फिल्म में फिरोज खान, अनिल कपूर, नाना पाटेकर, अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ, परेश रावल और मल्लिका शेरावत थे। 32 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 117.91 करोड़ कमाए थे। इसके बाद 2015 में वेलकम बैक आई। डायरेक्टर अनीज बज्मी की मूवी में अनिल कपूर, नाना पाटेकर, जॉन अब्राहम, श्रुति हासन, शाइनी आहूजा, अंकिता श्रीवास्तव, डिंपल कपाड़िया, परेश रावल और नसीरुद्दीन शाह थे। 48 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 167.37 करोड़ का बिजनेस किया था। अब वेलकम टू द जंगल आ रही है। इसका बजट 150 करोड़ बताया जा रहा है कि और ये 2026 में रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें... 2026 में 10 स्टार किड्स दिखाएंगे जलवा, एक तो अपने पापा के साथ मचाएगी धमाल