Kamini Kaushal का निधन, धर्मेंद्र की पहली को-एक्ट्रेस ने 98 की उम्र में ली आखिरी सांस

Published : Nov 14, 2025, 01:34 PM ISTUpdated : Nov 14, 2025, 02:01 PM IST
Kamini Kaushal Death

सार

Kamini Kaushal, बॉलीवुड की सबसे उम्रदराज एक्ट्रेस का 98 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है । उन्होंने लगभग 9 दशक तक फिल्म इंडस्ट्री में महत्वपूर्ण योगदान दिया। आखिरी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' थी। परिवार प्राइवेसी चाहता है। 

देश की सबसे उम्रदराज एक्ट्रेस  और सुपरस्टार धर्मेंद्र की पहली हीरोइन कामिनी कौशल का निधन हो गया है। 98 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। शुरुआती जानकारी के मुताबिक़, वे उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रही थीं। टाइम्स नाउ की खबर में सूत्रों के हवाले से लिखा गया है कि कामिनी कौशल की फैमिली बेहद लो प्रोफाइल है और प्राइवेसी चाहती है। कामिनी बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस थीं, जिन्होंने लगभग 9 दशक तक फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। खास बात यह है कि निधन से तीन साल पहले ही उनकी आखिरी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' आई थी, जिसमें आमिर खान का लीड रोल था। इस फिल्म में उन्होंने कैमियो अपीयरेंस दिया था।

धर्मेंद्र की पहली को-स्टार थीं कामिनी कौशल

कामिनी कौशल ने 'इश्क पे जोर नहीं' जैसी फिल्मों में धर्मेंद्र के साथ काम किया था। कुछ साल पहले धर्मेंद्र ने कामिनी के साथ अपनी पहली मुलाक़ात के बारे में इंस्टाग्राम पर लिखा था, "पहली फिल्म 'शहीद' की हीरोइन कामिनी कौशल के साथ पहली मुलाक़ात की तस्वीर। दोनों के चेहरों पर massart...इक प्यार भरी इंट्रोडक्शन।"

 

कामिनी कौशल ने कितनी फिल्मों में किया था काम?

रिपोर्ट्स की मानें तो कामिनी कौशल ने 9 दशक लंबे करियर में लगभग 90 फिल्मों में काम किया था। उनकी पॉपुलर फिल्मों में 'नीचा नगर' (1946), 'दो भाई' (1947), 'शहीद' (1948), 'नदिया के पार' (1948), 'बड़े सरकार 1957), 'शहीद' (1965), 'उपकार' (1967), 'पूर्व और पश्चिम' (1970), 'संतोष' (1989), 'चेन्नई एक्सप्रेस' (2013) और 'कबीर सिंह' (2019) शामिल हैं।

कामिनी कौशल के कितने बच्चे हैं?

इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक़ कामिनी कौशल अपने पीछे तीन बेटों श्रवण, विदुर और राहुल सूद को छोड़ गई हैं। अभी तक फैमिली की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

क्या करते हैं कार्तिक आर्यन की बहन के पति? जानिए उनके जीजा के बारे में सबकुछ
Akhanda 2 Postponed: ऐसा क्या हुआ कि रिलीज से 24 घंटे पहले पोस्टपोन हुई 'अखंड 2'?