Dharmendra को लेकर सनी देओल के बाद मीडिया पर भड़के अमिताभ बच्चन, कह डाली बड़ी बात

Published : Nov 14, 2025, 12:27 PM IST
Amitabh Bachchan Dharmendra

सार

Dharmendra health update के बीच मीडिया की होड़ और निजी पलों की कवरेज पर अमिताभ बच्चन ने नैतिकता पर सवाल उठाए हैं। धर्मेंद्र घर पर इलाज करा रहे हैं, परिवार और सिलेब्स ने निजता की अपील की है। मीडिया कवरेज के लिए आलोचना झेल रहा है।

बीमार धर्मेंद्र की कवरेज को लेकर मीडिया में मची होड़ को लेकर अब महानायक अमिताभ बच्चन ने आड़े हाथों लिया है। दरअसल, जब से धर्मेंद्र के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती होने की खबर आई, तभी से उनके बारे में लगातार तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। कई मीडिया चैनलों ने तो उनकी मौत की झूठी खबर तक चला दी। अब जबकि धर्मेंद्र का परिवार उन्हें डिस्चार्ज कराकर घर ले गया है तो वहां भी बाहर पैपराजी ने जमावड़ा लगाया हुआ है, जो देओल परिवार के साथ-साथ वहां आने-जाने वालों को भी परेशान कर रहे हैं । इसे लेकर पहले सनी देओल ने पैपराजी को फटकार लगाई, फिर करन जौहर और अमीषा पटेल जैसे सेलेब्स ने उन्हें निशाने पर लिया और अब अमिताभ बच्चन ने तंज कसा है।

अमिताभ बच्चन ने मीडिया की नैतिकता पर उठाए सवाल

महानायक अमिताभ बच्चन ने बिना किसी का नाम लिए X पर लिखा, "कोई नैतिकता नहीं.…कोई भी आचार-नीति नहीं।" बिग बी ने अपने ब्लॉग में इसके बारे में विस्तार से लिखा है। वे लिखते हैं, "कोई नैतिकता नहीं.…कोई जिम्मेदारी की भावना नहीं। बस अपने निजी फायदे का रास्ता..बिना कुछ सोचे-समझे.…परेशान करने वाला और घृणित।"

यह भी पढ़ें : Dharmendra की हालत देख बदहवास हुईं पहली पत्नी प्रकाश कौर, बिलखते हुए कही यह बात

बिग बी की पोस्ट पर आए कैसे-कैसे कमेंट

बिग बी ने भले ही किसी का नाम ना लिया हो, लेकिन उनके फैन्स समझ गए हैं कि उनका इशारा किस ओर है। वे इसे दिग्गज सुपरस्टार धर्मेन्द्र के आसपास के मीडिया सर्कस से जोड़कर देख रहे हैं। एक यूजर ने बिग बी की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है, "ये बस टीआरपी की होड़ है, जिसमें इस तरह की बदतमीजी की जा रही है। एक बार नहीं, बार-बार, लगातार। वो भी बस इसलिए क्योंकि असीमित पावर दे रखी गई है, क्योंकि लोग डरते हैं इमेज के लिए। सब कुछ मान लिया जाता है। ठीक है।" एक यूजर का कमेंट है, "सर शायद धर्मेन्द्र जी की सेहत को संबंध में टीवी/ सोशल मीडिया की ओर इशारा कर रहे हैं। कोई नैतिकता नहीं।" एक यूजर ने लिखा है, "सब बस भाग रहे हैं, बिना कुछ सोचे-समझे।" एक यूजर का कमेंट है, “सिर्फ TRP, हर कोई रेस में है। कोई मूल्य नहीं।”

 

 

यह भी पढ़ें : Dharmendra Health Update: घर में कैसे हो रहा धर्मेंद्र का इलाज? क्या-क्या व्यवस्था की गई

इससे पहले गुरुवार को सनी देओल ने उनके घर के बाहर खड़े होकर वीडियो बना रहे पैपराजी को फटकार लगाई थी। सनी देओल ने हाथ जोड़कर कहा था, "आपको शर्म आनी चाहिए। आपके घर में मां-बाप हैं, बच्चे हैं.…उन्हें देखो.…चू*यों की तरह वीडियो लिए जा रहे हो।" बाद में करन जौहर और अमीषा पटेल भी सोशल मीडिया के जरिए देओल फैमिली को अकेला छोड़ने की गुजारिश की थी।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Akhanda 2 Postponed: ऐसा क्या हुआ कि रिलीज से 24 घंटे पहले पोस्टपोन हुई 'अखंड 2'?
Dhurandhar Review: खतरनाक एक्शन-थ्रिलर से भरी रणवीर सिंह की फिल्म, क्लाइमैक्स धांसू