अजय देवगन की फिल्म दे दे प्यार दे 2 कब और किस ओटीटी पर होगी रिलीज, पता चल गया

Published : Nov 14, 2025, 12:02 PM IST
de de pyaar de 2 ott release

सार

अजय देवगन-रकुलप्रीत सिंह की फिल्म दे दे प्यार दे 2 सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को पहले ही दिन दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसी बीच फिल्म के ओटीटी पर रिलीज को लेकर भी ताजा अपडेट सामने आई है। हालांकि, अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।

अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म दे दे प्यार दे 2 शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म को पहले ही दिन दर्शकों का बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म में जबरदस्त कॉमेडी के साथ एक्शन-इमोशनल भी हैं। मूवी की शानदार स्टारकास्ट देखने वालों का मनोरंजन कर रही है। इसी बीच फिल्म के ओटीटी पर स्ट्रीम होने की जानकारी भी सामने आई है। हालांकि, इसमें भी एक पेंच फंसा है। बता दें कि फिल्म के डायरेक्टर अंशुल शर्मा है और इसे लव रंजन, भूषण कुमार, अंकुर गर्ग, कृष्णा कुमार ने प्रोड्यूस किया है।

किस ओटीटी पर रिलीज होगी फिल्म दे दे प्यार दे 2

मेकर्स अजय देवगन की फिल्म दे दे प्यार दे 2 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के करीब 5 से 6 हफ्तों के बाद ऑनलाइन स्ट्रीम कराएंगे। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स ने फिल्म के ऑनलाइन स्ट्रीमिंग राइट्स नेटफ्लिक्स को दिए हैं। बताया जा रहा है कि मेकर्स जनवरी 2026 में ऑनलाइन रिलीज करेंगे। अंशुल शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म में अजय के साथ रकुल प्रीत सिंह, आर माधवन, गौतमी कपूर, मीजान जाफरी, जावेद जाफरी, इशिता दत्ता, सुहासिनी मुले, ग्रेसी गोस्वामी और ज्योति गौबा लीड रोल में हैं। इस मूवी को ऑडियंस की ओर से पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसको बनाने में निर्माताओं ने 90 करोड़ खर्च किए थे। इस मूवी को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) से बिना किसी कट के यू/ए 13+ सर्टिफिकेट दिया था।

ये भी पढ़ें... SRK-अजय देवगन एक तारीख पर भिड़े, रोमांस-कॉमेडी का लगाया तड़का-कौन बना BO किंग?

2019 में आई फिल्म का सीक्वल है दे दे प्यार दे 2

आपको बता दें कि 2019 में अजय देवगन की फिल्म दे दे प्यार दे आई थी। इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर शानदार रिस्पॉन्स मिला था। इस फिल्म को अविक अली ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में अजय के साथ तब्बू और रकुलप्रीत सिंह लीड रोल में थे। 75 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म 143.04 करोड़ का बिजनेस किया था। ये एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी, जिसके राइटर लव रंजन है। इसी का सीक्वल है दे दे प्यार दे 2, जिससे मेकर्स को काफी उम्मीदें हैं। फिल्म का बजट 90 करोड़ है और ट्रेड एनालिस्ट्स का अनुमान है कि मूवी पहले दिन 7-8 करोड़ के ओपनिंग कर सकती है।

ये भी पढ़ें... बॉलीवुड के 10 मोस्ट पॉपुलर स्टार किड्स, पर BOX OFFICE पर कितने हिट कितने फ्लॉप?

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar 2 Release Date: जानिए कब रिलीज होगी रणवीर सिंह की 'धुरंधर 2'
Border 2 Teaser: सनी देओल फिर गदर मचाने को तैयार, इस दिन आएगा फिल्म का टीजर