De De Pyaar De 2 Movie Review: कॉमेडी से भरपूर अजय देवगन की फिल्म, पर यह एक्टर सब पर भारी

Published : Nov 14, 2025, 08:59 AM IST
De De Pyaar De 2 Review

सार

दे दे प्यार दे 2 एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है जिसमें अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म प्यार और पारिवारिक संबंधों की मजेदार कहानी बताती है। फिल्म का निर्देशन अंशुल शर्मा ने किया है और इसमें आर माधवन जैसे सितारे भी हैं।

क्रिटिक रेटिंग 4/5
डायरेक्टर अंशुल शर्मा
स्टार कास्ट अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह, आर. माधवन, गौतमी कपूर, इशिता दत्ता, मीजान जाफरी और जावेद जाफरी
रनटाइम 2 घंटे 26 मिनट

अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की मोस्ट अवैटेड फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' थिएटर्स में रिलीज हो गई है। यह 2019 में रिलीज हुई 'दे दे प्यार दे' की सीक्वल है, जो लव रंजन के बैनर लव फिल्म्स और भूषण कुमार के बैनर टी-सीरीज फिल्म्स ने मिलकर प्रोड्यूस की है। पहले पार्ट का डायरेक्शन जहां आकिव अली ने किया था तो वहीं दूसरे पार्ट के डायरेक्टर अंशुल शर्मा है। पहले पार्ट की तरह ही इस पार्ट की कहानी लव रंजन और तरुण जैन ने मिलकर लिखी है। अगर आप यह फिल्म देखने की प्लानिंग का रहे हैं तो पहले जान लीजिए कि आखिर यह फिल्म है कैसी?

क्या है 'दे दे प्यार दे 2' की कहानी?

कहानी वहीं से शुरू होती हैं, जहां पहला पार्ट ख़त्म हुआ था। आशीष मेहरा उर्फ़ (आशु) के परिवार वालों ने उसके और उसकी बेटी की उम्र की आयशा खुराना (रकुल प्रीत सिंह) के रिश्ते को मंजूरी दे दी है और अब बारी आयशा की फैमिली को मनाने की है। आशु को आयशा के पैरेंट्स मिस्टर खुराना (आर. माधवन) और श्रीमती खुराना (गौतमी कपूर) का दिल जीतना है। मिस्टर एंड मिसेज खुराना आशीष से कुछ साल ही बड़े हैं। इसे देखते हुए मिस्टर खुराना आशु और आयशा के रिश्ते खिलाफ है और वह उसे तोड़ने की कोशिश में लग जाता है। लेकिन इस पूरे माहौल में कई मजेदार ट्विस्ट आते हैं, जो दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करते हैं। ये ट्विस्ट और टर्न जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।

कैसा है 'दे दे प्यार दे 2' का डायरेक्शन?

अंशुल शर्मा ने 'दे दे प्यार दे 2' का बेहतर डायरेक्शन करने में अपनी ओर से कोई कमी नहीं छोड़ी। फर्स्ट हाफ जबरदस्त बन पड़ा है, जो आपको सीट से चिपकाए रखता है। हर सिचुएशन, हर सीन में शर्मा का डेडिकेशन दिखाई देता है। हालांकि, सेकंड हाफ कुछ कमज़ोर नज़र आता है। कुछ हिस्से में आशु और आयशा की लव स्टोरी आपको उबाऊ लग सकती है। मेकर्स ने अंत में एक बड़ा ट्विस्ट देने की कोशिश की है। लेकिन अंशुल शर्मा का डायरेक्शन यहां कमज़ोर लगा है, जिससे कि पहले ही इस ट्विस्ट का अनुमान लगाया जा सकता है।

कैसा है 'दे दे प्यार दे 2' की स्टार कास्ट का परफॉर्मेंस?

अजय देवगन आशीष मेहरा के रोल में पहले पार्ट की तरह ही एकदम फिट बैठे हैं और उनकी कॉमिक टाइमिंग जबरदस्त है। रकुल प्रीत सिंह अपने किरदार में काफी अच्छी लगी हैं। उन्होंने शानदार एक्टिंग की है। आर. माधवन के रोल की तारीफ़ बनती है। वे इस फिल्म में सब पर भारी पड़े हैं। खासकर जब-जब उनका सामना अजय देवगन से होता है, वे पूरी लाइमलाइट चुरा ले जाते हैं। जावेद जाफरी पहले पार्ट की तरह इस पार्ट में भी कमाल नज़र आए हैं और दर्शकों के चेहरों पर हंसी छोड़ जाते हैं। उनकी कॉमिक टाइमिंग खूब हंसाती है। मीजान जाफरी, गौतमी कपूर और इशिता दत्ता समेत बाकी स्टार कास्ट में भी अपने हिस्से का काम जबरदस्त किया है।

कैसा है 'दे दे प्यार दे 2' का म्यूजिक

'दे दे प्यार दे 2' में 5 गाने हैं और सभी का संगीत अलग-अलग म्यूजिक डायरेक्टर्स ने दिया है। सभी गाने कहानी के हिसाब से ठीक हैं। लेकिन सबसे ज्यादा असर हनी सिंह का गाना 'झूम बराबर झूम' छोड़ता है, जो फिल्म की रिलीज से पहले ही पॉपुलर हो चुका है। बैकग्राउंड स्कोर हितेश सोनिक ने दिया है और वह थीम के हिसाब से अच्छा बन पड़ा है।

'दे दे प्यार दे 2' देखें या ना देखें?

अगर आप एक बेहतरीन कॉमेडी फिल्म की तलाश में हैं तो 'दे दे प्यार दे 2' आपके लिए ही है। कुछ गानों और सेकंड हाफ के कुछ सीन को छोड़ दिया जाए यह फिल्म आपका भरपूर मनोरंजन करेगी।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Akhanda 2 Postponed: ऐसा क्या हुआ कि रिलीज से 24 घंटे पहले पोस्टपोन हुई 'अखंड 2'?
Dhurandhar Review: खतरनाक एक्शन-थ्रिलर से भरी रणवीर सिंह की फिल्म, क्लाइमैक्स धांसू