Dharmendra का ICU वीडियो किसने किया लीक, पुलिस ने अस्पताल से किसे किया अरेस्ट?

Published : Nov 13, 2025, 09:52 PM IST
Dharmendra ICU Video Leaked,

सार

Dharmendra ICU Video Leaked: धर्मेंद्र का ICU वीडियो लीक होने से हड़कंप मच गया है और अस्पताल के कर्मचारियों की गिरफ़्तारी हुई है। दिग्गज अभिनेता को 12 नवंबर, 2025 को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और  उनका घर पर ही इलाज जारी है।

Dharmendra Health News: दिग्गज सुपरस्टार धर्मेंद्र का ICU वीडियो रिकॉर्ड कर इसे वायरल करने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल के ही एक कर्मचारी ने चोरी से रिकॉर्ड किया था, जो  89 साल के धर्मेंद्र के अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद 13 नवम्बर को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो में 'शोले' स्टार को अस्पताल में बेड पर लेटे देखा जा सकता है। उनके आसपास उनके फैमिली मेम्बर्स नज़र आ रहे हैं, जिनमें सनी देओल, बॉबी देओल, करण देओल और राजवीर देओल भी शामिल हैं। वीडियो में धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर भी नज़र आ रही हैं, जो बस रोए जा रही हैं और उनके बेटे सनी देओल उन्हें संभाल रहे हैं।

पुलिस ने हॉस्पिटल के कर्मचारी को गिरफ्तार किया?

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक़, धर्मेंद्र और उनके परिवार की प्राइवेसी का उलंघन कर उनका वीडियो ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल के ही एक कर्मचारी ने रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर शेयर किया था। रिपोर्ट में यह भी लिखा है कि आरोपी कर्मचारी को हिरासत में ले लिया गया है। हालांकि, अभी तक इस कर्मचारी की डिटेल सामने नहीं आई है।

यह भी पढ़ें : Dharmendra की पहली पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल, बेटे सनी ने संभाला, लीक हुआ VIDEO

अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर पहुंचे धर्मेंद्र

धर्मेंद्र की फैमिली ने 12 नवम्बर को सुबह तकरीबन 7:30 बजे उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कराया और घर पर ही आगे का इलाज कराने का फैसला लिया। बताया जा रहा है कि दिग्गज सुपरस्टार के इलाज के लिए घर पर ही आईसीयू जैसी सुविधाएं तैयार की गई हैं। परिवार ने आधिकारिक बयान जारी कर धर्मेंद्र के डिस्चार्ज होने की पुष्टि की थी। उन्होंने अपने स्टेटमेंट में लिखा था कि धर्मेंद्र डिस्चार्ज हो गए हैं और आगे उनका इलाज घर पर ही जारी रहेगा। उन्होंने मीडिया और जनता से किसी भी तरह के कयास ना लगाने और फैमिली की प्राइवेसी का सम्मान करने की गुजारिश की थी। साथ ही उनकी सतत रिकवरी, अच्छी सेहत और लंबी उम्र के लिए दुआ करने की अपील भी की थी।

यह भी पढ़ें : Dharmendra Health Update: घर में कैसे हो रहा धर्मेंद्र का इलाज? क्या-क्या व्यवस्था की गई

पैपराजी पर भड़के सनी देओल

गुरुवार को सनी देओल ने अपने घर के बाहर जमावड़ा लगाए हुए पैपराजी के लोगों को फटकार लगाई। उन्होंने उन्हें उनके मां-बाप और बच्चों का वास्ता दिया और पूछा कि क्या उन्हें शर्म नहीं आती। (पढ़ें पूरी खबर)

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

2026 में 10 स्टार किड्स दिखाएंगे जलवा, 2 तो सिर्फ 8 दिन बाद मचाने आ रहे गदर
Zubeen Garg की कैसे हुई मौत, Singapore Cops ने किए चौंकाने वाले खुलासे