'दे दे प्यार दे 2' ने एडवांस बुकिंग से कमाए इतने करोड़, जानें पहले दिन कितना होगा कलेक्शन

Published : Nov 13, 2025, 05:03 PM ISTUpdated : Nov 13, 2025, 05:09 PM IST
'दे दे प्यार दे 2'

सार

De De Pyaar De 2 Advance Booking Collection:'दे दे प्यार दे 2' 14 नवंबर को रिलीज हो रही है। फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है और इसने अब तक करोड़ों कमा लिए हैं। इस कमाई में ब्लॉक बुकिंग से हुई 2.77 करोड़ की बिक्री शामिल है।

'दे दे प्यार दे 2' 14 नवंबर को बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है। जब से इस फिल्म का ट्रेलर सामने आया है, तब से लोग इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं अब फिल्म की रिलीज करीब है। ऐसे में फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। ऐसे में चलिए जानते हैं इस फिल्म ने रिलीज से पहले प्री टिकट सेल में अब तक कितने करोड़ का कलेक्शन कर लिया है?

'दे दे प्यार दे 2' ने एडवांस बुकिंग से कमाए इतने करोड़

'दे दे प्यार दे 2' कल यानी 14 नवंबर 2015 को रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। ऐसे में 13 नवंबर की सुबह 10 बजे तक, फिल्म की कमाई 12 नवंबर की एडवांस बुकिंग की तुलना में 75% से ज्यादा बढ़ गई थी। 12 नवंबर 2025 की सुबह तक, फिल्म ने 1.37 करोड़ रुपए कमाए थे, जबकि 13 नवंबर को फिल्म 2 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी थी। अभी, इसकी कमाई 4.19 करोड़ रुपए (ब्लॉक सीटों के साथ) है। ऑर्गेनिक बिक्री से सिर्फ 1.42 करोड़ रुपए की कमाई हुई, जबकि ब्लॉक बुकिंग से 2.77 करोड़ रुपए तक की बिक्री हुई। ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के अनुमान के अनुसार, यह कहना गलत नहीं होगा कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 7-8 करोड़ रुपए की ओपनिंग कर सकती है।

ये भी पढ़ें..

Upcoming Horror Movies : 2026 में आएंगी ये 5 हॉरर फिल्में, 3 हंसाते-हंसाते डराएंगी

SRK-अजय देवगन एक तारीख पर भिड़े, रोमांस-कॉमेडी का लगाया तड़का-कौन बना BO किंग?

किस फिल्म से होगा 'दे दे प्यार दे 2' का क्लैश

'दे दे प्यार दे 2' साल 2019 में रिलीज हुई हिट फिल्म 'दे दे प्यार दे' का सीक्वल है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 104.13 करोड़ रुपये कमाए थे। इस फिल्म के रिलीज के पहले पार्ट में अजय देवगन के साथ रकुल प्रीत सिंह और जावेद जाफरी थे, जबकि इसके दूसरे पार्ट में आर. माधवन, गौतमी कपूर और मीजान जाफरी को भी शामिल किया गया है। यह फिल्म इंटरनेट पर धूम मचा रही है, खासकर अपने सॉन्ग '3 शौक' गाने के लिए। इस गाने में रकुल के साथ मीजान और जावेद भी हैं। 14 नवंबर को रिलीज होने वाली फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' का क्लैश दुलकर सलमान और राणा दग्गुबाती की फिल्म 'कांथा' से होगा, जो तमिल, तेलुगु, हिंदी और मलयालम में रिलीज होगी। 'कांथा' एक बड़ी फिल्म है, लेकिन हिंदी दर्शकों की संख्या को देखते हुए, यह कहना गलत नहीं होगा कि दुलकर सलमान अभिनीत यह फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' को टक्कर नहीं दे पाएगी।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar 2 Release Date: जानिए कब रिलीज होगी रणवीर सिंह की 'धुरंधर 2'
Border 2 Teaser: सनी देओल फिर गदर मचाने को तैयार, इस दिन आएगा फिल्म का टीजर