2026 में आ रहीं ये 5 धांसू हॉरर फ़िल्में, 3 तो ऐसी जो हंसा-हंसाकर डराएंगी
बीते कुछ सालों में हॉरर कॉमेडी फिल्मों का चलन तेजी से बढ़ा है और बॉक्स ऑफिस पर भी इन्हें खूब सफलता मिल रही है। आने वाले साल यानी 2026 में भी कई ऐसी फ़िल्में आएंगी, जो डराएंगी और कुछ डराते-डराते हंसाएंगी। जानिए ऐसी ही 5 फिल्मों के बारे में...

1.द राजा साब
रिलीज डेट : 9 जनवरी 2026
यह साउथ इंडियन हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जो तेलुगु भाषा में बनी है और पैन इंडिया रिलीज होगी। तेलुगु के साथ इस फिल्म को तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में भी देखा जा सकेगा। मारुति दासारी ने फिल्म का डायरेक्शन किया है। प्रभास इसमें लीड रोल में हैं और उनके साथ संजय दत्त, निधि अग्रवाल, मालविका मोहनन और रिद्धि कुमार जैसे कलाकार दिखाई देंगे।
2. भूत बंगला
रिलीज डेट : 2 अप्रैल 2026
इस हॉरर कॉमेडी फिल्म का निर्देशन दिग्गज डायरेक्टर प्रियदर्शन ने किया है। फिल्म में अक्षय कुमार, तब्बू, वामिका गब्बी और परेश रावल जैसे कलाकार नज़र आएंगे। फिल्म हिंदी में रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें : Priyanka Chopra की 5 अपकमिंग फ़िल्में-वेब सीरीज, 2026 में तीन हो सकती हैं रिलीज
3.Vvan - फोर्स ऑफ़ द फ़ॉरेस्ट
रिलीज डेट : 15 मई 2026
यह बॉलीवुड की फोक माइथोलॉजिकल हॉरर-थ्रिलर फिल्म है, जिसका डायरेक्शन अरुणाभ कुमार और दीपक कुमार मिश्रा कर रहे हैं। जंगल की रहस्यमयी कहानी को दिखाने वाली इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और तमन्ना भाटिया लीड रोल में होंगे।
यह भी पढ़ें : 2026 में आएंगी ये 6 धार्मिक फ़िल्में, एक का बजट 2000 CR, 4 में दिखेगी हनुमान की कहानी
4. जाम्बी (Jambi)
रिलीज डेट : 2026 (अभी तारीख तय नहीं)
केरल की लोक कथाओं पर आधारित इस हॉरर फिल्म का निर्देशन जॉर्ज कोरा ने किया है।इस मलयालम फिल्म में रामकुमार की मुख्य भूमिका होगी। बाकी स्टार कास्ट की डिटेल अभी सामने नहीं है।
4. शक्ति शालिनी
रिलीज डेट : 24 दिंसबर 2026
फिल्म की शूटिंग जनवरी 2026 में शुरू होगी। अमर कौशिक या फिर आदित्य सरपोतदार मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की इस फिल्म का डायरेक्शन करेंगे। पहले कियारा आडवाणी इसमें लीड रोल करने वाली थीं। लेकिन अब 'सैयारा' फेम अनीत पड्डा इसमें दिखाई देंगी। बाकी स्टार कास्ट की डिटेल आनी बाकी है।