आलिया भट्ट-रणबीर कपूर दोस्त के रिसेप्शन में बेहद स्टाइलिश नजर आए। रणबीर ब्लैक कुर्ता-नेहरू जैकेट तो आलिया साइनिंग आइवरी साड़ी में बेहद कमाल की लग रहीं थीं। यहां दोनों का ढोल पर डांस का एक वीडियो! लव एंड वॉर शूटिंग में व्यस्त।

Alia and Ranbir Kapoor's dance goes viral: एक्टर आलिया भट्ट और रणबीर कपूर बॉलीवुड के सबसे प्यारे सेलिब्रिटी कपल्स में से एक हैं। जब भी वे साथ बाहर निकलते हैं, चाहे वह किसी स्टार-स्टडेड इवेंट के लिए हो या किसी आने वाले प्रोजेक्ट के लिए किसी फिल्ममेकर से मिलने, वे हमेशा लोगों का दिल जीत लेते हैं।

एनिमल एक्टर और आलिया ने बीती रात काम की जिम्मेदारियों से ब्रेक लेकर एक इवेंट में धूम मचा दी। यह कपल एक दोस्त के रिसेप्शन में शामिल होने के लिए बेहद स्टाइलिश अंदाज में बाहर निकला, दोनों मुंबई में शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान के रेस्टोरेंट टोरी पहुंचे। यहां वेडिंग इवेंट में दोनों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराकर समां बांध दिया। 

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट दिखे फुल मूड में

रणबीर कपूर ब्लैक कुर्ते और उस पर हैवी एम्ब्रायडरी वाली नेहरू जैकेट में बेहद हैंडसम लग रहे थे, इवेंट में शामिल होने के बाद अपनी कार की तरफ जा रहे थे। उनके पीछे-पीछे हाथ में हाथ डाले उनकी खूबसूरत पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी साथ थीं। इस मौके पर आलिया ने ब्लू मोटिफ वाली साइनिंग आइवरी साड़ी पहने हुईं थीं। उन्होंने अपने बालों को से एक स्लीक बन में बांधा था। आलिया ने Diamond earrings और बीच में ब्लू रत्न वाला मोतियों का चोकर पहना था। उनका मेकअप एकदम परफेक्ट था। इवेंट के दौरान, स्टार कपल ने ढोल की थाप पर जमकर डांस भी किया। इसका एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।

View post on Instagram

 राहा के मम्मी- पापा ने किया जोरदार डांस

इस वायरल वीडियो में आलिया और रणबीर लाइफ को एंजॉय करते दिख रहे हैं, वे ढोल की थाप पर नाचते हुए अपने दोस्तों के साथ जश्न मना रहे हैं। इस दौरान राहा की मम्मी की स्माइल किसी का भी दिल लूट सकती है। वहीं हमेशा की तरह रणबीर हैंडसम हंक दिखाई दे रहे हैं।

आलिया और रणबीर का वर्क फ्रंट

वर्क फ्रंट की बात करें तो, ये रणबीर और आलिया निर्देशक संजय लीला भंसाली की बहुप्रतीक्षित फिल्म लव एंड वॉर की शूटिंग में बिज़ी हैं। इसमें विक्की कौशल का भी अहम रोल है। इस रोमांटिक वॉर ड्रामा के अलावा, रणबीर के पास नितेश तिवारी की रामायण भी है, जिसमें रॉकिंग स्टार यश, सनी देओल और साई पल्लवी भी हैं। दूसरी ओर, आलिया YRF के स्पाई यूनिवर्स में अल्फा के साथ एंट्री करने की तैयारी कर रही हैं।