Dharmendra की हालत देख बदहवास हुईं पहली पत्नी प्रकाश कौर, बिलखते हुए कही यह बात

Published : Nov 14, 2025, 07:57 AM IST
Dharmendra First Wife

सार

धर्मेंद्र की सेहत को लेकर परिवार और फैन्स की चिंता बढ़ गई है। अस्पताल से एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वे अचेत और वेंटिलेटर पर नजर आ रहे हैं। उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर बेहद टूट चुकी हैं और बेटे सनी देओल उन्हें संभाल रहे हैं।

दिग्गज सुपरस्टार धर्मेंद्र की सेहत को लेकर उनके परिवार और फैन्स की चिंता बढ़ी हुई है। इस बीच उनके एक वायरल वीडियो ने लोगों को और भी परेशान कर दिया है। अस्पताल से लीक हुए इस वीडियो में धर्मेंद्र की हालत बेहद खराब दिख रही है। वे अचेत अवस्था में बेड पर सोए हुए हैं और उनके आसपास कई तरह की मशीनें रखी हुई हैं। पहली नज़र में यह समझ आ रहा है कि उन्हें वेंटिलेटर लगाया गया है। उनके आसपास पूरा परिवार नज़र आ रहा है, जिनमें उनके बेटे सनी देओल, बॉबी देओल, पहली पत्नी प्रकाश कौर और उनकी बेटियां शामिल हैं। घर का हर सदस्य उदास है और उनकी आंखों में आंसू है। लेकिन सबसे ज्यादा दर्द प्रकाश कौर को देखकर हो रहा है, जो पूरी तरह टूटी नज़र आ रही हैं।

धर्मेंद्र की हालत देख बिलख पड़ीं प्रकाश कौर

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर बदहवास हालत में हैं। वे अपने पति के बेड के पास बैठकर कभी अपना सिर वहां रखती हैं तो कभी उन्हें देखती हैं। वे लगातार रोए जा रही हैं और धर्मेंद्र को 'उठ जाओ', 'ठीक हो जाओ' जैसे वाक्य बोल रही हैं। रिस्पॉन्स ना पाते देख वे और बिलख पड़ती हैं और बेड पर सिर रखकर रोने लगती हैं। वे बिलखते हुए 'आ जाओ', 'जवाब दो मुझे जल्दी', 'मेरी ओर देखो' जैसे वाक्य बलती हैं।

यह भी पढ़ें : Dharmendra Health Update: घर में कैसे हो रहा धर्मेंद्र का इलाज? क्या-क्या व्यवस्था की गई

प्रकाश कौर के शब्द सुन टूटा फैन्स का दिल

वीडियो में आगे देख सकते हैं कि प्रकाश कौर भगवान से प्रार्थना कर रही हैं और कह रही हैं कि बस एक बार ठीक कर दो। उनके बेटे सनी देओल उन्हें संभाल रहे हैं। लेकिन प्रकाश का कलेजा फटा जा रहा है। वे रोते-बिलखते हुए कहती हैं, “मेरी जान दे दो इनको...मैं क्या करूंगी तुम्हारे बिना।”

प्रकाश के ये शब्द धर्मेंद्र के फैंस का दिल तोड़ रहे हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, जिस शख्स ने अस्पताल के ICU वॉर्ड से यह वीडियो लीक किया है, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि अस्पताल के ही एक कर्मचारी ने चोरी-छुपे धर्मेंद्र और उनकी फैमिली का यह वीडियो रिकॉर्ड किया था। हालांकि, अभी तक इससे जुड़ी पूरी जानकारी सामने नहीं आई है।

यह भी पढ़ें : Dharmendra का ICU वीडियो किसने किया लीक, पुलिस ने अस्पताल से किसे किया अरेस्ट?

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

रणवीर सिंह की लास्ट 6 फिल्मों का बॉक्स ऑफिस हाल, ब्लॉकबस्टर से ज्यादा लगाई फ्लॉप की लाइन
DDLJ के 30 साल: लंदन में शाहरुख-काजोल ने ‘राज-सिमरन’ की प्रतिमा का किया अनावरण