
बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा कई दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में हैं। वहीं अब कपल किसी और चीज की वजह से भी चर्चा में आ गया है। दरअसल कुछ दिन पहले गोविंदा ने अपनी पत्नी सुनीता आहूजा द्वारा उनके पारिवारिक पुजारी के खिलाफ दिए गए बयान की निंदा की और माफी मांगी थी। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने अपने पुजारी की विशेषज्ञता और उनके परिवार के साथ उनके लंबे जुड़ाव के बारे में विस्तार से बताया। वहीं अब सुनीता ने अपने यूट्यूब व्लॉग में कहा कि उन्हें गोविंदा की माफी पसंद नहीं आई और वो कभी नहीं चाहेंगी कि गोविंदा उनके किसी भी कमेंट के लिए माफी मांगें।
सुनीता आहूजा ने कहा, 'मुझे ऐसी बातें सुनने को मिल रही हैं जैसे मैंने कुछ गलत कहा है। इसके लिए मेरे प्यारे पति गोविंदा को माफी मांगनी पड़ी। मुझे यह बिल्कुल पसंद नहीं आया क्योंकि मैं कभी नहीं चाहूंगी कि वो मेरी वजह से किसी के सामने माफी मांगें। मैंने किसी का नाम नहीं लिया था, विशेष रूप से मैंने किसी के बारे में बोला। मेरे साथ कुछ ऐसी चीजें हुई थीं। इसलिए मैंने बोला। अगर आप लोगों को बुरा लगा हो तो मैं हर सिद्ध पीठ के गुरुजी को और हर स्थल के गुरु जी से हाथ जोड़ के माफी मांगना चाहती हूं। मेरे साथ में जो अनुभव हुआ वो मैंने शेयर किया। अभी गोविंदा जी के यहां 3-3 पंडित हैं, उनको ये स्पष्टीकरण देना चाहिए कि कोई जरूरी नहीं था। मैं कभी नहीं चाहती हूं कि गोविंदा ऐसा करें। मैं हर गुरु जी से माफी मांगता हूं। गोविंदा को माफी मांगने की जरूरत नहीं थी, मुझे यह पसंद नहीं आया और मैं कभी नहीं चाहूंगी कि वो दोबारा ऐसा करें।
ये भी पढ़ें..
अजय देवगन की ये 7 फिल्में लगाती हैं कॉमेडी का तड़का, जानें किस OTT प्लेटफॉर्म पर आप उठाएं लुफ्त
अजय देवगन की फिल्म दे दे प्यार दे 2 कब और किस ओटीटी पर होगी रिलीज, पता चल गया
सुनीता ने पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट पर धोखेबाज बाबाओं के बारे में बात करते हुए कहा था, 'हमारे घर में भी एक ऐसा बाबा है। वो गोविंदा का पुजारी है। वो नकली है। वो नए-नए अनुष्ठान और पूजा-पाठ सुझाता रहता है और उनके लिए पैसे वसूलता रहता है। 'यह पूजा कराओ और 2 लाख में करवाओ!' मैं उसे कई बार कहती हूं कि वो अपनी पूजा खुद करें क्योंकि उसकी पूजा से गोविंदा को कोई फायदा नहीं होगा। मैं तथाकथित अनुष्ठानों के लिए 2 या 10 लाख देने में विश्वास नहीं रखती।'