अक्षय कुमार की बेटी नितारा कुमार बेहद सुंदर है, रविवार को वे अपने मम्मी- पापा के साथ वे एकदम क्यूट अंदाज में स्माइल देती नज़र आई। शिल्पा शेट्टी अपनी बेटी समीशा के बर्थडे पर दोनों बच्चों को लेकर आउटिंग के लिए निकली, देखें वीडियो…
एंटरटेनमेंट डेस्क । अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना अपनी बेटी नितारा को लेकर बहुत पजेसिव हैं। बहुत कम मौके होते हैं जब वे बेटी इस तरह पब्लिक में लेकर आते हैं । खिलाड़ी कुमार अपनी की बेटी और पत्नी ट्विंकल खन्ना के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है। नितारा बेहद सुंदर है, अपने मम्मी- पापा के साथ वे एकदम क्यूट अंदाज में स्माइल देती नज़र आई।
वीकएंड पर बॉलीवुड सेलेब्स अपने बच्चों को एंजॉय करने के लिए निकले । शिल्पा शेट्टी अपने दोनों बच्चे वियान और समीशा के साथ मुंबई के लोकेशन पर स्पॉट की गईं। समीशा के बर्थडे पर वे दोनों बच्चों को लेकर आउटिंग के लिए निकली, देखें शिल्पा शेट्टी और अक्षय कुमार का बच्चों के साथ अलहदा अंदाज...
ये भी पढ़ें..
48 साल बाद भी शत्रुघ्न सिन्हा को है Deewar-Sholay ठुकराने का मलाल, बताया क्यों नहीं कर पाए ये फिल्में
क्या धर्मेंद्र की पहली पत्नी से थी हेमा मालिनी को जलन, ड्रीम गर्ल ने बताया कैसे एडजस्ट किया सबकुछ
SRK से सैफ अली खान तक, विलेन के रोल में भी खूब जंचे ये 10 स्टार, चौंका देगा लिस्ट में इन 2 का नाम