Dhurandhar की शूटिंग के दौरान बीमार पड़ गए थे अक्षय खन्ना, बार-बार लगानी पड़ रही थी ऑक्सीजन!

Published : Dec 09, 2025, 11:41 AM IST
Dhurandhar Akshaye Khanna

सार

Akshaye Khanna Viral Entry: ‘धुरंधर’ के FA9LA गाने की शूटिंग लद्दाख में हुई, जहां हाई एल्टीट्यूड की वजह से अक्षय खन्ना का ऑक्सीजन लेवल गिर गया। वे हर शॉट के बाद ऑक्सीजन मास्क लगाकर भी रहमान डकैत वाला दमदार डांस सीक्वेंस पूरा करते रहे।

अक्षय खन्ना इन दिनों स्पाय एक्शन ड्रामा 'धुरंधर' में अपनी शानदार एक्टिंग के लिए सुर्खियां बटोर रहे हैं। फिल्म में उन्होंने विलेन रहमान डकैत का किरदार निभाया है। लोगों को उनका यह अवतार काफी पसंद आ रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान वे इस कदर बीमार पड़ गए थे कि उन्हें बार-बार ऑक्सीजन लगानी पड़ रही थी। जी हां, इस बात का खुलासा फिल्म के कोरियोग्राफर विजय गांगुली ने एक इंटरव्यू के दौरान किया है। उनके मुताबिक़, यह उस वक्त की बात है, जब अक्षय 'FA9LA' की शूटिंग कर रहे थे।

'FA9LA' गाने में अक्षय खन्ना के डांस की कहानी

विजय गांगुली ने मिड डे से बातचीत में बताया कि गाने में अक्षय ने जो डांस किया है, वह उनके अपने मूव्स थे। बकौल गांगुली, "असल में, उन्हें एंटर होना था, डांसर्स के बीच से गुजरना था और सिंहासन पर बैठना था। सीन का मूड और डांसर्स का परफॉर्मेंस देखकर अक्षय जैसे शानदार एक्टर ने कहा था कि वे अंदर जाएंगे और थोड़ा डांस भी करेंगे। हम में से कोई नहीं जानता था कि वे क्या करने वाले हैं। अक्षय ने एंट्री के साथ ही सीन में एंट्री की, उसी पॉइंट से इसे संभाला और अपना परफॉर्मेंस खुद दिया।"

यह भी पढ़ें : 2025 के 5 सबसे कमाऊ एक्टर: अक्षय खन्ना सब पर भारी, जिनकी फिल्मों के कूट डाले 1000 करोड़!

शूटिंग के दौरान गिरा था अक्षय खन्ना का ऑक्सीजन लेवल

'धुरंधर' में बलूचिस्तान, पाकिस्तान के सीन फिल्माने के लिए इसका सेट लद्दाख में लगाया गया था। यह जगह बेहद खूबसूरत है, लेकिन हाई-एल्टीट्यूड सिकनेस के बदनाम है। बदकिस्मती से अक्षय खन्ना भी बीमारी की चपेट में आ गए। इसके चलते उन्हें वहां ऑक्सीजन मास्क और सिलिंडर लेकर चलना पड़ता था।बकौल विजय, "अक्षय अपने साथ छोटा ऑक्सीजन सिलिंडर लेकर चलते थे। जब हम इस गाने की शूटिंग कर रहे थे, तब उनका ऑक्सीजन लेवल ड्रॉप हो गया था। इसलिए हर शॉट के बाद वे ऑक्सीजन मास्क लगाते थे। उन्होंने बिना किसी हिचकिचाहट के वह सीक्वेंस की और फिर घर चले गए।"

यह भी पढ़ें : 2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर, 9 हफ्ते से सरपट दौड़ रही, कर डाली बजट से 222 गुना कमाई

विजय गांगुली ने अक्षय खन्ना की तारीफ़ की और बताया कि जब वे 'छावा' कर रहे थे तो उसमें उनकी कोई भी डांस सीक्वेंस नहीं थी। वे कहत हैं, "'छावा' के लिए उन्हें कोई डांस नहीं करना पड़ा था। जब वे सेट पर होते थे तो बहुत ज्यादा बात नहीं होती थी। वे किरदार में पूरी तरह डूब जाते थे और इस कोशिश में रहते थे कि वे अपने सीन को बेहतर बनाने के लिए और क्या कर सकते हैं।

फिल्म ‘धुरंधर’ के बारे में

धुरंधर' आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म है, जिसमें रणवीर सिंह का लीड रोल है। रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना के अलावा इस फिल्म में संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, आर. माधवन और सारा अर्जुन जैसे कलाकारों की भी अहम् भूमिका है। 5 दिसंबर को रिलीज हुई यह फिल्म 4 दिन में दुनियाभर में 180 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

क्या विक्की कौशल की इस फिल्म में दीपिका पादुकोण आएंगी नजर, जानें क्या है पूरा मामला?
Shatrughan Sinha की वो ब्लॉकबस्टर, जिसके साउथ में बने 5 रीमेक, 2 बार तमिल में बनाए गए