Dharmendra की एक और प्रेयर मीट होगी, जानिए कब, कहां, कितने बजे समेत पूरी डिटेल

Published : Dec 09, 2025, 08:00 AM IST
Dharmendra Prayer Meet

सार

धर्मेंद्र की दूसरी प्रेयर मीट दिल्ली में होगी। हेमा मालिनी, ईशा देओल और अहाना देओल ने इसे होस्ट करने का फैसला लिया है। 24 नवंबर को 89 वर्ष की आयु में उनका निधन हुआ था, पहले मुंबई में 27 नवंबर को प्रेयर मीट हुई थी। 

दिग्गज बॉलीवुड स्टार धर्मेंद्र को गुजरे 15 दिन हो गए हैं। 24 नवम्बर 2025 को उन्होंने मुंबई में जुहू स्थित अपने घर में अंतिम सांस ली थी। 27 नवम्बर को देओल फैमिली ने मुंबई के होटल ताज लैंड्स एंड में उनकी प्रेयर मीट 'सेलिब्रेशन ऑफ़ लाइफ' नाम से रखी थी, जिसमें बॉलीवुड से अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय, सलमान खान समेत कई सेलेब्स शामिल हुए थे। अब धरम पाजी के लिए एक और प्रेयर मीट होने जा रही है, जिसे उनकी दूसरी पत्नी हेमा मालिनी और उनकी बेटियां ईशा देओल और अहाना देओल होस्ट करेंगी।

कहां होगी धर्मेंद्र की दूसरी प्रेयर मीट?

धर्मेंद्र की दूसरी प्रेयर मीट नई दिल्ली में रखी जाएगी। एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, यह प्रार्थना सभा 11 दिसंबर को शाम 4 बजे से 6 बजे के बीच नई दिल्ली के जनपथ स्थितडॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर यानी DAIC में रखी जाएगी। इससे पहले हेमा मालिनी ने उसी रोज़ मुंबई स्थित अपने घर में धर्मेंद्र के लिए गीता पाठ रखा था, जिस रोज़ धरम जी कि पहली पत्नी प्रकाश कौर और उनके बच्चों सनी और बॉबी ने उनकी प्रेयर मीट रखी थी। 27 नवम्बर को हेमा के घर रखे गए गीता पाठ में गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा, एक्ट्रेस महिमा चौधरी और मधु शाह समेत चुनिंदा लोग शामिल हुए थे।

यह भी पढ़ें : Dharmendra का आखिरी मैसेज, भारत-पाकिस्तान के लिए कही थी यह बात, देखें VIDEO

 

धर्मेंद्र के बर्थडे पर इमोशनल हो गई थीं हेमा मालिनी

8 दिसंबर को धर्मेंद्र का 90वां जन्मदिन था। हेमा मालिनी ने इस मौके पर उन्हें याद किया था और इमोशनल होते हुए X पर लिखा था, “मेरे प्रिय धरम जी, जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं। आपको हमें छोड़कर गए हुए दो हफ्तों से ज़्यादा समय हो गया है, और मैं अभी भी अपने बिखरे हुए दिल को समेटने की कोशिश कर रही हूं। धीरे-धीरे मैं खुद को संभाल रही हूं और अपनी ज़िंदगी को फिर से आगे बढ़ाने की हिम्मत जुटा रही हूं, इस भरोसे के साथ कि आप हमेशा मेरे साथ रहेंगे। हमारे साथ बिताए खूबसूरत पलों की यादें कभी मिट नहीं सकतीं। उन लम्हों को याद कर मैं सुकून और खुशी महसूस करती हूं।”

 

यह भी पढ़ें : Dharmendra के कमाए वो 125 रुपए, जिनकी वजह से 19 की उम्र में हुई थी उनकी पहली शादी

हेमा ने आगे लिखा था , "मैं ईश्वर की आभारी हूं, जिन्होंने हमें इतने प्यारे साल दिए—हमारी दो बेहद खूबसूरत बेटियां दीं, जिन्होंने हमारे रिश्ते को और मजबूत बनाया, और वो अनगिनत यादें दीं जो हमेशा मेरे दिल में बसेंगी। आपके जन्मदिन पर मेरी प्रार्थना है कि ईश्वर आपको वह शांति और खुशी दे, जिसके आप अपनी विनम्रता, नेकदिल और इंसानियत की वजह से पूरी तरह हकदार हैं। हैप्पी बर्थडे, मेरे प्रिय।"

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar की धुआंधार कमाई जारी, रणवीर सिंह की फिल्म ने लगाई लंबी छलांग
Dhurandhar कर रही पाकिस्तान की इमेज खराब, असलम की बेगम करेंगी केस?