Dhurandhar कर रही पाकिस्तान की इमेज खराब, असलम की बेगम करेंगी केस?

Published : Dec 08, 2025, 10:35 PM ISTUpdated : Dec 08, 2025, 10:53 PM IST
SANJAY DUTT, Dhurandhar

सार

चौधरी असलम की पत्नी नौरीन ने धुरंधर फिल्म में संजय दत्त के उनके पति के 'अपमानजनक' पिक्चराइजेशन पर आलोचना की। 'शैतान का बेटा', 'जिन्न' जैसे शब्दों से उन्हें ठेस पहुंची है, वे फिल्म देखने के बाद कानूनी कदम उठाएंगी।  

Chaudhary Aslam's Wife Criticises Dhurandhar: रणवीर सिंह स्टारर धुरंधर 5 दिसंबर को रिलीज़ होने के साथ ही टिकट खिड़की पर धूम मचा रही है। दर्शकों को फिल्म पसंद आई है। वहीं इस बीच 'धुरंधर' को लेकर पाकिस्तान में बवाल मचा हुआ है। चौधरी असलम की पत्नी नौरीन असलम ने धुरंधर में संजय दत्त द्वारा निभाए गए अपने पति के किरदार को 'अपमानजनक' पिक्चराइजेशन बताया है। इसको लेकर उन्होंने पॉडकास्ट पर जमकर भड़ास निकाली है। नौरीन ने कहा, "हम मुसलमान हैं, और ऐसे शब्द न केवल असलम, बल्कि उनकी मां के लिए भी अपमानजनक हैं... अगर मैं अपने पति को गलत तरीके से प्रेजेंट होते हुए देखूंगी... तो मैं सभी कानूनी कदम उठाऊंगी।"

पाकिस्तान के पीछे पड़े भारतीय फिल्म मेकर

शुक्रवार 5 दिसंबर को रिलीज़ हुई धुरंधर फिल्म में चौधरी असलम की पत्नी नौरीन असलम ने अपने पति के 'अनादरपूर्ण' पिक्चराइजेशन को लेकर मेकर को आड़े हाथों लिया है। इस फिल्म में उनके पति का किरदार संजय दत्त ने निभाया है। उन्होंने कहा कि चूंकि उनके पति संजू बाबा के फैन थे, इसलिए उन्हें भरोसा था कि संजय दत्त उनके पति के एक्चुअल लाइफ के मजबूत व्यक्तित्व के साथ न्याय करेंगे, हालांकि, ट्रेलर देखने के बाद, उन्हें लगा कि कुछ हिस्से कन्फ्यूज करने वाले और अपमानजनक थे। डायलॉग पाकिस्तान पॉडकास्ट पर नौरीन ने कहा कि धुरंधर के ट्रेलर में उनके पति के लिए 'शैतान का बेटा' और 'जिन्न' जैसे शब्दों के इस्तेमाल से उन्हें ठेस पहुंची है। इस मुल्क में की औरतों को गोद में अल्लाह ने शेर पैदा करके दिए हैं। ये भारत के फिल्म वाले पाकिस्तान के पीछे पड़े रहते हैं। 

नौरीन असलम करेंगी फिल्म मेकर पर मुकदमा?

असलम ने कहा कि मैं देखती हूं कि मेरे पति की इमेज को गलत तरीके से से दिखाया गया है या फिल्म में उनके खिलाफ किसी प्रकार का प्रोपेगेंडा हुआ है तो जो लीगल स्टेप लिए जा सकते हैं, वे जरुर उठाएंगे। उन्होंने कहा अजीब बात है कि इंडिया में फिल्ममेकर्स को कोई और सब्जेक्ट नहीं मिलता है बस पाकिस्तान और उसकी इमेज खराब करने में लगे रहते हैं। उन्होंने आगे कहा, "हम मुसलमान हैं, और ऐसे शब्द न केवल असलम के लिए, बल्कि उनकी मां के लिए भी अपमानजनक हैं, जो एक सीधी-सादी और ईमानदार महिला थीं।"

संजय दत्त के फैन थे चौधरी असलम

नौरीन ने बताया कि उनके पति सालों से संजय दत्त के फैन थे, 1990 के दशक में खलनायक देखने के बाद उनके फैन बन गए। बता दें कि धुरंधर में, संजय दत्त को ल्यारी के एक सख्त पुलिस अधिकारी के रूप में दिखाया गया है, जो गैंगस्टरों और आतंकवादियों से लड़ता है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar एक्ट्रेस ने Ranveer Singh लिए ऐसा क्या कहा, वायरल हुई सारा अर्जुन की पोस्ट
कौन सी हैं रणवीर सिंह की 7 टॉप वीकेंड ओपनर फिल्में, लिस्ट में इस No. पर 'धुरंधर' का नाम