
आमिर खान काफी समय से बॉक्स ऑफिस पर जलवा नहीं दिखा पाए। हालांकि, इसी साल आई उनकी फिल्म सितारे जमीन पर ने अच्छा परफॉर्म किया। इसी बीच आमिर एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। बताया जा रहा है कि 2009 में आई उनकी एक ब्लॉकबस्टर फिल्म का सीक्वल बनने जा रहा है। इस खबर से फैन्स काफी उत्साहित है। बता दें कि इसके डायरेक्टर राजकुमार हिरानी हैं और उन्होंने सीक्वल की कहानी भी तैयार कर ली हैं। आइए, जानते हैं इस सीक्वल के बारे में पूरी डिटेल।
आमिर खान की 16 साल पहले फिल्म 3 इडियट्स आई थी। 3 इडियट्स अब तक की सबसे पसंदीदा बॉलीवुड फिल्मों में से एक है। 2009 की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म के सीक्वल की चर्चाएं बीच-बीच में होती रही हैं, लेकिन कोई ऑफिशियल अपडेट सामने नहीं आया था। अब सामने आ रही पिंकविला की एक ताजा रिपोर्ट की मानें तो डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने 3 इडियट्स 2 की स्क्रिप्ट फाइनल कर दी है और वे पुराने कलाकार के साथ वापसी के लिए तैयार हैं। निर्देशक के मन में सीक्वल के लिए एक आइडिया था और उन्होंने इसी वजह से बायोपिक दादासाहेब फाल्के को ठंडे बस्ते में डाल दिया है। बताया जा रहा है कि टीम भी स्क्रिप्ट को लेकर बेहद उत्साहित है और अब आधिकारिक घोषणा का इंतजार है। पिंकविला की रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि ये पहले पार्ट की तरह ही मजेदार, कॉमेडी और इमोशन्स से भरी होगी।
ये भी पढ़ें... 2025 में 10 सीक्वल का हुआ बंटाधार, किसी का 5वां तो किसी का आया चौथा पार्ट पर सब फेल
आमिर खान की फिल्म 3 इडियट्स दिसंबर 2009 में रिलीज हुई थी। फिल्म में आमिर के साथ करीना कपूर, आर माधवन, शरमन जोशी, मोनी सिंह, परीक्षित सहानी, बोमन ईरानी, ओमी वैद्य, अली फजल, राहुल कुमार, अखिल मिश्रा, अमरदीप झा आदि लीड रोल में थे। इसके डायरेक्टर, राइटर और एडिटर राजकुमार हिरानी थे। इसे विधू विनोद चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया था। 55 करोड़ के बजट वाली इस मूवी ने 400.61 करोड़ का बिजनेस किया था। ये साल 2009 की सबसे कमाऊ फिल्म बनी थी। इसकी कहानी इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ने वाले 3 स्टूडेंट की दोस्ती पर बेस्ड थी। फिल्म ने 57वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में 3 अवॉर्ड जीते थे।
ये भी पढ़ें... रणवीर सिंह की लास्ट 6 फिल्मों का बॉक्स ऑफिस हाल, ब्लॉकबस्टर से ज्यादा लगाई फ्लॉप की लाइन
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।