बॉबी देओल ने 'प्यारे पापा' धर्मेंद्र को दिया इमोशनल ट्रिब्यूट, कह दी यह बात

Published : Dec 08, 2025, 04:19 PM IST
धर्मेंद्र

सार

Bobby Deol Emotional Post: धर्मेंद्र के निधन के बाद, उनके 90वें जन्मदिन (8 दिसंबर) पर बेटे बॉबी देओल ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया। उन्होंने एक अनदेखी तस्वीर के साथ पिता को याद करते हुए उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। 

बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र का 24 नवंबर को निधन हो गया था। उनके यूं चले जाने से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ उठी थी। वहीं अब 15 दिन बाद यानी 8 दिसंबर को उनका 90वां बर्थडे है। ऐसे में उनके छोटे बेटे बॉबी देओल ने अपने प्यारे पापा के साथ अनसीन फोटो शेयर कर एक इमोशनल पोस्ट लिखा है।

बॉबी देओल का इमोशनल पोस्ट

बॉबी देओल ने लिखा, ‘मेरे प्यारे पापा और हमारे प्यारे धरम, आपकी सोच मैं ये लिख रहा हूं। दुनिया में इतना प्यार नहीं जितना आपने हम सभी को दिया है। हर मुस्कुराहट, हर टपकते आंसुओं में साथ निभाया, हर मुश्किल में हाथ बधाया। उस तरह, जिस सिर्फ हम सबके धरम कर सकते थे। आप स्टार बनें तो सबको साथ लेकर हाथ थाम के आगे बढ़ें, किसी का हाथ नहीं छोड़ा। आपके हमारे पंजाब के दंगो का, साहनेवाल का, भारत का झंडा गर्व से लहराया। हे-मैन हो आप सब के, लेकिन बचपन से ही आप मेरे हीरो हैं। आप ही से हमने सपने देखना सीखा, आप ही से हमने आत्मविश्वास करना सीखा, आपके संस्कार से हम देओल बनें। दिल हो तो आपका जैसा, जुनून हो तो आपके जैसा, प्यार करो तो आपके जैसा, इंसान बनो तो आपके जैसा। पापा हो आप मेरे, लेकिन धरम हो आप हम सब के। आपके होने पर गर्व है। जन्मदिन मुबारक हो, मेरे अनमोल पापा। तुम्हें हमेशा और हमेशा प्यार करता हूं।’

 

ये भी पढ़ें..

Dharmendra का आखिरी मैसेज, भारत-पाकिस्तान के लिए कही थी यह बात, देखें VIDEO

पता चल गया कब आएगा सलमान खान का बैटल ऑफ गलवान से पहला लुक, 2026 में आएगी फिल्म

धर्मेंद्र का कैसे हुआ निधन

धर्मेंद्र ने 24 नवंबर को 89 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। अभिनेता स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे और अपनी मौत से दो हफ्ते पहले उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनका निधन जुहू स्थित उनके पारिवारिक घर पर हुआ और पवन हंस श्मशान घाट पर परिवार की मौजूदगी में उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान, गोविंदा समेत कई बॉलीवुड सितारों ने इस धर्मेंद्र के निधन पर शोक व्यक्त किया।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Mardaani 3 का बजट कितना और कितनी लंबी है रानी मुखर्जी की फिल्म-इस मामले में NO.1
Border 2 में किसका रोल कर रहे सनी देओल, कौन हैं वो 4 रियल हीरो, जिन पर बनी यह फिल्म?