Dharmendra का आखिरी मैसेज, भारत-पाकिस्तान के लिए कही थी यह बात, देखें VIDEO

Published : Dec 08, 2025, 03:35 PM IST
Dharmendra Last Message

सार

‘इक्कीस’ फिल्म की टीम ने दिवंगत धर्मेंद्र के 90वें जन्मदिन पर उनका आखिरी मैसेज शेयर किया। धर्मेंद्र ने कहा, मैडॉक टीम और श्रीराम राघवन से खुश हूं,  शूटिंग खत्म होने पर थोड़ा खुश व दुखी हूं, आई लव यू ऑल, कोई गलती हुई तो माफी।

बॉलीवुड के दिवंगत दिग्गज सुपरस्टार धर्मेंद्र के 90वें जन्मदिन के मौके पर उनकी फिल्म 'इक्कीस' की टीम ने उनका आखिरी मैसेज सोशल मीडिया पर शेयर किया है। यह मैसेज धरम जी ने उस वक्त शूट किया था, जब फिल्म की शूटिंग पूरी हुई थी। फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी मैडॉक फिल्म्स ने इंस्टाग्राम पर धर्मेंद्र के आखिरी मैसेज का वीडियो शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, "9 दशकों तक रहे ऐसे आइकॉन को श्रद्धांजलि, जिन्होंने हमें बताया कि असली महानता कि शुरुआत विनम्रता से होती है।"

धर्मेंद्र ने अपने आखिरी मैसेज में क्या कहा?

धर्मेंद्र ने अपने आखिरी मैसेज में क्या कहा, "मैडॉक फिल्म्स के साथ होकर मैं बेहद खुश हूं। टीम, कैप्टेन श्री राम (राघवन) जी। फिल्म बहुत अच्छे तरीके से बनाई गई है। मुझे लगता है कि भारत और पाकिस्तान दोनों को यह पिक्चर देखनी चाहिए। शूटिंग के आखरी दिन मैं थोड़ा खुश और थोड़ा दुखी हूं। आई लव यू ऑल।" इतना ही नहीं धर्मेंद्र ने आखिर में पूरी टीम से माफ़ी भी मांगी। उन्होंने कहा, "अगर मुझसे कुछ भी कहने में कोई गलती हुई हो तो प्लीज मुझे माफ़ कर देना।"

यह भी पढ़ें : Dharmendra के कमाए वो 125 रुपए, जिनकी वजह से 19 की उम्र में हुई थी उनकी पहली शादी

 

 

धर्मेंद्र का वीडियो देख इमोशनल हुए उनके फैन्स

धर्मेंद्र का वीडियो उनके चाहने वालों को इमोशनल कर रहा है। मसलन, एक यूजर ने रेड हार्ट की इमोजी शेयर करते हुए लिखा है, "कितनी पवित्र आत्मा है।" एक यूजर का कमेंट है, "आपको अब भी करोड़ों फैन्स प्यार करते हैं।" एक अन्य यूजर ने लिखा है, "इक्कीस आपके लिए श्रद्धांजलि जैसी है।" एक यूजर का कमेंट है, "आपके सरल स्वभाव ने आपको असाधारण बना दिया।" एक यूजर ने लिखा, "आपकी बहुत याद आती है धरम जी।" एक यूजर ने लिखा है, "इक्कीस आपके सम्मान में देखी जाएगी।

यह भी पढ़ें : धर्मेंद्र के निधन के बाद सनी देओल की पहली सोशल मीडिया पोस्ट, पापा को याद कर हुए इमोशनल

कब रिलीज होगी धर्मेंद्र की फिल्म 'इक्कीस'?

मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी 'इक्कीस' 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित फिल्म है, जिसमें सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल ने बहादुरी से दुश्मन का सामना करते हुए अपनी जान कुर्बान कर दी थी। बहादुरी के लिए मरणोपरांत उन्हें भारतीय सेना का सर्वोच्च सम्मान परमवीर चक्र प्रदान किया गया था। 'इक्कीस' में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा उनका रोल कर रहे हैं। धर्मेंद्र इस फिल्म में उनके पिता एम.एल.खेत्रपाल की भूमिका में दिखाई देंगे। जयदीप अहलावत, एकावली खन्ना और सिकंदर खेर जैसे कलाकार भी फिल्म में नज़र आएंगे। श्रीराम राघवन के निर्दशन में बनी यह फिल्म 25 दिसंबर 2025 को रिलीज होगी।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

पता चल गया कब आएगा सलमान खान का बैटल ऑफ गलवान से पहला लुक, 2026 में आएगी फिल्म
हेमा मालिनी को सताई धर्मेंद्र की याद, बर्थड एनिवर्सरी पर किया इमोशनल पोस्ट, कहा- 'कोशिश कर रही हूं'