
बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र का 24 नवंबर को अपने 90वें जन्मदिन से चंद दिन पहले निधन हो गया था। वहीं अब 8 दिसंबर को उनका 90वां जन्मदिन है। इस मौके पर हेमा मालिनी को उनकी याद सता रही है। ऐसे में हेमा ने धर्मेंद्र की बर्थ एनिवर्सरी पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया और कहा कि वो धर्मेंद्र के साथ बिताए सालों के लिए ईश्वर की आभारी हैं।
हेमा मालिनी ने X (ट्विटर) पर लिखा, ‘मेरे प्यारे दिल धरम जी, को जन्मदिन मुबारक। मुझे टूटा हुआ छोड़कर गए हुए आपको दो हफ्तों से ज्यादा का समय बीत चुका है। अब मैं धीरे-धीरे अपने टूटे हुए टुकड़ों को समेट रही हूं और अपनी जिंदगी को फिर से बनाने की कोशिश कर रही हूं, यह जानते हुए कि आप हमेशा मेरे साथ रहेंगे। हमारे साथ बिताए जीवन की खुशनुमा यादें कभी नहीं मिट सकतीं और उन पलों को फिर से जीने से मुझे बहुत सुकून और खुशी मिलती है। मैं ईश्वर का शुक्रिया अदा करती हूं हमारे साथ बिताए प्यारे सालों के लिए, हमारी दो खूबसूरत बेटियों के लिए जिन्होंने एक-दूसरे के लिए हमारे प्यार को और मजबूत किया और उन सभी खूबसूरत, सुखद यादों के लिए जो मेरे दिल में हमेशा रहेंगी। आपके जन्मदिन पर ईश्वर से मेरी प्रार्थना है कि वो आपको शांति और खुशी प्रदान करें जिसके आप अपनी विनम्रता, अच्छे दिल और इंसानियत के कारण पूरी तरह से हकदार हैं। हैप्पी बर्थडे डियर लव। हमारे साथ बिताए कुछ खूबसूरत पल।’
ये भी पढ़ें..
धर्मेंद्र के निधन के बाद सनी देओल की पहली सोशल मीडिया पोस्ट, पापा को याद कर हुए इमोशनल
'मुझे आपकी बहुत याद आती...', धर्मेंद्र के 90वें जन्मदिन पर बेटी ईशा देओल हुईं इमोशनल
हेमा मालिनी के अलावा उनकी की बेटी ईशा देओल, सनी देओल और यहां तक कि अभय देओल ने भी धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि देते हुए इमोशनल कर देने वाली फोटोज और वीडियोज शेयर किए हैं। जहां सनी देओल ने एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया, वहीं ईशा और अभय ने दिवंगत दिग्गज अभिनेता की पुरानी तस्वीरें पोस्ट की हैं।