Dharmendra Birth Anniversary: धर्मेंद्र के 90वें जन्मदिन पर बेटी ईशा देओल ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया। उन्होंने अनदेखी तस्वीरें साझा कर पिता संग अपने मजबूत बंधन और यादों को याद किया। ईशा ने उनकी विरासत को गर्व से आगे बढ़ाने का वादा भी किया।
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का 24 नवंबर को, उनके 90वें जन्मदिन से कुछ हफ्ते पहले, निधन हो गया। वहीं अब, उनके 90वें जन्मदिन पर, उनकी बेटी ईशा देओल ने कई अनसीन फोटोज शेयर कर एक इमोशनल नोट लिखा है। साथ ही उन्होंने उनके साथ हंसी-मजाक और कभी न खत्म होने वाली बातचीत की यादें शेयर कीं हैं। इन फोटोज में ईशा अपने पिता धर्मेंद्र के साथ स्पेशल बॉन्ड शेयर करती हुई दिखाई दे रही हैं।
ईशा देओल का इमोशनल पोस्ट
ईशा ने इंस्टाग्राम पर धर्मेंद्र के साथ कुछ फोटोज शेयर कर लिखा, 'मेरे प्यारे पापा के लिए। हमारा समझौता, सबसे मजबूत बंधन। 'हम' जिंदगी भर, हर मोड़ पर और उससे भी आगे... हम हमेशा साथ हैं, पापा। चाहे स्वर्ग हो या धरती, हम एक हैं। फिलहाल, मैंने आपको बहुत ही कोमलता, सावधानी और अनमोल बनाकर अपने दिल में बसा लिया है। बहुत गहराई से, इस जिंदगी भर मेरे साथ रहने के लिए। वो जादुई और अनमोल यादें, जीवन के सबक, शिक्षाएं, मार्गदर्शन, गर्मजोशी, बिना शर्त प्यार, गरिमा और ताकत जो आपने मुझे अपनी बेटी के रूप में दी हैं, उसे कोई भी रिप्लेस या मैच नहीं कर सकता है।
ये भी पढ़ें..
Bigg Boss 19 जीते गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट समेत बाकी 4 फाइनलिस्ट कितने रुपए लेकर घर लौटे?
Dharmendra की वो फिल्म, जिसके दनादन बने 12 रीमेक, 6 बार तो बॉलीवुड में ही बनी!
ईशा देओल को सताई पिता धर्मेंद्र की याद
ईशा ने आगे लिखा, ‘मुझे आपकी बहुत याद आती है पापा... आपके वो प्रोटेक्टिव और गर्माहट भरे आगोश जो किसी सबसे मखमली कंबल जैसे लगते थे, आपके कोमल मगर मजबूत हाथों को थामे रखना जिनमें अनकहे मेसेज थे और आपकी आवाज जो मेरा नाम पुकारती थी और उसके बाद हमारी कभी न खत्म होनेवाली बातें, हंसी और शायरी होती थी। आपका वो शब्द...हमेशा विनम्र, खुश, स्वस्थ और मजबूत रहो, मैं आपकी विरासत को गर्व और सम्मान के साथ आगे बढ़ाने का वादा करती हूं। आपकी प्यारी बेटी, आपकी ईशा, आपकी बिट्टू।’ वहीं अब ईशा के इस पोस्ट को देखकर फैंस से लेकर सेलेब्स तक उन्हें मजबूत रहने के लिए कह रहे हैं।
