
बॉलीवुड के सबसे हैंडसम स्टार धर्मेंद्र के निधन के 14 दिन बाद उनके बेटे सनी देओल सोशल मीडिया पर लौट आए हैं। 8 दिसंबर को धरम जी की 90वीं बर्थ एनिवर्सरी पर सनी ने उन्हें याद करते हुए इमोशनल पोस्ट लिखी है। सनी ने धर्मेंद्र का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे पहाड़ों में नेचर को एन्जॉय कर रहे हैं। सनी भी उनके साथ हैं, लेकिन उसकी सिर्फ आवाज़ सुनाई दे रही है। धर्मेंद्र ने सर्दियों की जैकेट पहनी है और उनके सिर पर हैट भी नज़र आ रहा है। बैकग्राउंड में सनी देओल की आवाज़ गूंजती है, "सो पापा एन्जॉयिंग?" (तो पापा आप एन्जॉय कर रहे हैं?) जवाब में धर्मेंद्र हंसते हैं और कहते हैं, "आई एम रियली एन्जॉयिन माय सन...सो लवली...सो बब्यूटीफुल।" (बेटे मैं वाकई एन्जॉय कर रहा हूं...बहुत प्यारा....बहुत खूबसूरत।)।
सनी देओल ने वीडियो शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, "आज मेरे पापा का जन्मदिन है। पापा हमेशा मेरे साथ हैं। मेरे अंदर हैं। लव यू पापा। मिस यू।" सनी का वीडियो देख और उनकी इमोशनल पोस्ट पढ़ उनके फैन्स भी भावुक हो रहे हैं। मसलन, एक यूजर ने लिखा है, "आपकी याद हमेशा आती है।" एक यूजर का कमेंट है, "जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं प्यारे धरम अंकल जी। आप हमेशा ज़िंदा रहोगे हमारे दिल और आत्मा में। आपकी हर बात अनमोल है। लव यू अंकल जी।" एक यूजर ने लिखा है, "जो बीत गया है दौर आप वापस ना आएगा। मिस यू लीजेंड धरम जी।"
यह भी पढ़ें : 'मुझे आपकी बहुत याद आती...', धर्मेंद्र के 90वें जन्मदिन पर बेटी ईशा देओल हुईं इमोशनल
बॉलीवुड में असली ही-मैन के नाम से मशहूर धर्मेंद्र का निधन उनके 90वें जन्मदिन से 14 दिन पहले 24 नवम्बर 2025 को मुंबई में उनके घर पर ही हुआ। वे उम्र संबंधी दिक्कतों से जूझ रहे थे और घर में ही उनका इलाज चल रहा था। 27 नवम्बर को मुंबई के होटल ताज लैंड्स एंड में उनकी प्रेयर मीट रखी गई, जिसे सेलिब्रेशन ऑफ़ लाइफ नाम दिया गया। बाद में सनी और उनके फैमिली मेंबर्स ने हरिद्वार जाकर गंगा घाट पर धरमजी की विसर्जित कर दीं। हाल ही में ऐसी ख़बरें भी आई थीं कि सनी और देओल फैमिली धर्मेंद्र का बर्थडे उनके लोनावाला स्थित फार्महाउस पर मनाएंगे। कहा यह तक जा रहा था कि 300 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके धर्मेंद्र के फैन्स के लिए फार्महाउस के गेट खोले जाएंगे।
यह भी पढ़ें : Dharmendra की वो फिल्म, जिसके दनादन बने 12 रीमेक, 6 बार तो बॉलीवुड में ही बनी!
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।