Vikram Bhatt गिरफ्तार, आलिया भट्ट के चाचा ने की 30 CR की ठगी?

Published : Dec 07, 2025, 08:11 PM IST
Vikram Bhatt

सार

आलिया भट्ट के चाचा और मशहूर फिल्म मेकर विक्रम भट्ट को राजस्थान और मुंबई पुलिस ने 30 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में मुंबई से गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उन्होंने फिल्म बनाने के नाम पर डॉ. अजय मुर्डिया को धोखा दिया।

Director Vikram Bhatt Arrested: आलिया भट्ट के चाचा और मशहूर फिल्म मेकर विक्रम भट्ट को गिरफ्तार किया गया है। राजस्थान पुलिस को दी गई शिकायत के बाद ठगी और धोखाधड़ी के एक के मामले में महेश भट्ट के भाई को मुंबई से गिरफ्तार किया गया है। ये पूरी कार्रवाई राजस्थान पुलिस ने मुंबई पुलिस के साथ जॉइंट ऑपरेशन के तहत की है। सूत्रों की मानें तो उन्हें पूछताछ के लिए राजस्थान के उदयपुर ले जाया जा सकता है।

विक्रम भट्ट पर डॉक्टर ने लगाए गंभीर आरोप

बॉलीवुड में कई सुपरहिट फिल्मों के डायरेक्टर विक्रम भट्ट को राजस्थान और मुंबई पुलिस ने एक संयुक्त कार्रवाई में मुंबई के यारी रोड इलाके से अपनी हिरासत में लिया है। विक्रम भट्ट पर उदयपुर के एक डॉक्टर से फिल्म मेकिंग के नाम पर 30 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है। जानकारों के मुताबिक, राजस्थान पुलिस उन्हें ट्रांजिट रिमांड के लिए बांद्रा कोर्ट में आवेदन दे सकती है। ये पूरी कवायद उन्हें आगे की पूछताछ के लिए उदयपुर ले जाने के लिए की जा सकती है।

पीड़ित ने विक्रम भट्ट की पत्नी श्वेतांबरी भट्ट सहित 6 पर लगाए आरोप

उदयपुर के इंदिरा ग्रुप ऑफ कंपनीज ( Indira Group of Companies ) के फाउंडर डॉ. अजय मुर्डिया ने विक्रम भट्ट, उनकी पत्नी श्वेतांबरी भट्ट और 6 अन्य आरोपियों के खिलाफ करीब 30 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। करीब 20 दिनों पहले भूपालपुरा के पुलिस स्टेशन में  दी गई शिकायत के मुताबिक, आरोपियों ने डॉ. अजय मुर्डिया को फिल्मों में  निवेश करने के बाद 200 करोड़ रुपये  के फायदा होने का झांसा दिया था।

पत्नी के लिए फिल्म बनवाना चाहते थे डॉ. अजय हार्डिया

पुलिस को डॉ. अजय मुर्डिया ने बताया कि वे अपनी दिवंगत पत्नी की स्मृति में एक फिल्म बनाना चाहते थे। इस प्रोजेक्ट के लिए उन्होंने विक्रम भट्ट की कंपनी के साथ डील की थी। हार्डिया के मुताबिक चार फिल्मों के लिए भट्ट के साथ एग्रीमेंट हुआ, जिसमें से केवल दो मूवी ही फ्लोर पर गईं। उनके राइट्स भी भी नहीं दिए गए थे। हार्डिया का आरोप है कि फर्जी बिल के जरिए फिल्म मेकिंग को ओवरवैल्यूड बनाकर भी पैसों का गलत इस्तेमाल किया गया था।
 

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Happy Patel Vs Rahu Ketu Day 2 Collection: आमिर खान पर भारी पुलकित सम्राट, दूसरे ही दिन दी पटखनी
Govinda ने बेटे संग ऐसा क्या किया कि भड़की पत्नी सुनीता ने पूछा- तुम बाप भी हो या नहीं?