Palash Muchhal ने स्मृति मंधाना संग शादी टूटने पर तोड़ी चुप्पी, मुश्किल वक्त में लिया यह फैसला!

Published : Dec 07, 2025, 03:55 PM IST
Palash Muchhal Instagram

सार

स्मृति मंधाना और पलाश मुछाल की शादी टूट गई। 23 नवंबर को सांगली में होने वाली शादी स्मृति के पिता की बीमारी से रुकी, अब दोनों ने आधिकारिक ऐलान किया। पलाश ने इंस्टाग्राम पर अफवाहों का जवाब देते हुए लीगल एक्शन की बात कही, लोगों से गोपनीयता की अपील की।​

प्लेबैक सिंगर पलक मुछाल के भाई और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुछाल और क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने रविवार को अपनी शादी तोड़ने का आधिकारिक ऐलान किया।  दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है। इस बीच पलाश मुछाल ने सोशल मीडिया पर शादी के विवाद को लेकर चुप्पी तोड़ी है। उनकी मानें तो उन्होंने जिंदगी में और निजी रिश्ते में आगे बढ़ने का फैसला लिया है। पलाश ने उन ख़बरों पर भी रिएक्शन दिया है, जिनमें कहा जा रहा था कि वे स्मृति को धोखा दे रहे थे। पलाश की मानें तो उनके खिलाफ बदनाम करने वाला कंटेंट फैलाने वालों के खिलाफ उनकी टीम लीगल एक्शन लेगी।

पलाश मुछाल ने लिया जिंदगी में आगे बढ़ने का फैसला

पलाश मुछाल ने रविवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा है, "मैंने अपनी जिंदगी और आगे बढ़ने और पर्सनल रिश्ते में पीछे हटने का फैसला लिया है। यह देखना बेहद मुश्किल हो रहा है कि लोग किसी ऐसी चीज़ के बारे में बेबुनियाद बातों पर आसानी से प्रतिक्रिया देते हैं, जो मेरे लिए सबसे पवित्र रही है। यह मेरी जिंदगी का मुश्किल दौर है और मैं अपने यकीन पर कायम रहते हुए इसे शालीनता से झेलूंगा। मैं वाकई उम्मीद करता हूं कि हम समाज के तौर पर ऐसी अपुष्ट गॉसिप्स के आधार पर किसी को जज करने से पहले रुकना सीखें, जिनके सोर्स का कभी पता ना चले। हमारे शब्द कुछ इस तरह से चोट पहुंचा सकते हैं, जिन्हें हम कभी समझ भी नहीं पाएंगे।"

बदनाम करने वालों के खिलाफ एक्शन लेंगे पलाश मुछाल

पलाश मुछाल ने अपनी स्टोरी में आगे लिखा है, "जब हम इन चीजों के बारे में सोचते हैं तो दुनिया के कई लोग इसके गंभीर नतीजों का सामना कर रहे हैं। झूठा और बदनाम करने वाला कंटेंट फैलाने वालों के खिलाफ मेरी टीम सख्त कानूनी कार्रवाई करेगी। इस मुश्किल वक्त में मेरे साथ खड़े रहने वाले सभी लोगों का शुक्रिया।"

क्या है पलाश मुछाल और स्मृति मंधाना की शादी का विवाद?

पलाश मुछाल और स्मृति मंधाना की शादी 23 नवम्बर को महाराष्ट्र के सांगली में होने वाली थी। लेकिन शादी वाले दिन स्मृति के पिता की तबीयत बिगड़ी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। इसके बाद खुद पलाश भी हॉस्पिटलाइज्ड हो गए। इसके बाद कपल ने सोशल मीडिया से लगभग सभी पोस्ट हटा दीं। यहां तक कि उन्होंने शादी और इंगेजमेंट से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो भी हटा दीं। रविवार (7 दिसंबर) को पलाश और स्मृति ने आधिकारिक रूप से शादी तोड़ने का ऐलान कर दिया।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

'खुशकिस्मत हूं कि भले मेरी दोनों शादियां टूटीं...', 60 की उम्र में फिर GF पाकर क्या बोले आमिर खान
Dhurandhar की धूम, 2 दिन में रणवीर सिंह की 7 फिल्मों को पछाड़ा, टॉप 10 में बनाई जगह