Dharmendra के कमाए वो 125 रुपए, जिनकी वजह से 19 की उम्र में हुई थी उनकी पहली शादी

Published : Dec 08, 2025, 01:54 PM IST
Dharmendra First Salary

सार

धर्मेंद्र की पहली कमाई 125 रुपये रेलवे क्लर्क की नौकरी से हुई। माता-पिता ने इसे देखकर 1954 में 19 साल की उम्र में प्रकाश कौर से शादी करा दी। इंडियन आइडल 16 में आदित्य नारायण ने यह किस्सा सुनाया, जो धरम जी के संघर्ष को दर्शाता है।​

धर्मेंद्र बॉलीवुड के वो सितारे थे, जो भले ही अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन अपनी फिल्मों के जरिए हमेशा स्क्रीन पर और अपने चाहने वालों के दिल में चमकते रहेंगे। धरम जी के बारे में सभी जानते हैं कि उनकी दो शादियां हुई थीं। पहली शादी प्रकाश कौर से हुई और हेमा मालिनी उनकी दूसरी बीवी बनीं। हेमा धरम जी की जिंदगी में तब आईं, जब वे सुपरस्टार बन चुके थे। लेकिन जब प्रकाश कौर से उनकी शादी हुई, तब वे बिलकुल एक आम आदमी थे। उनका फिल्मों से कोई लेना-देना नहीं था। इस शादी की वजह बने थे 125 रुपए। कैसे? चलिए आपको बताते हैं पूरा किस्सा.…

‘इंडियन आइडल’ में सुनाया गया धर्मेंद्र का किस्सा

हाल ही में 'इंडियन आइडल 16' में धर्मेंद्र को याद किया गया। धरम जी के खास दोस्त जीतेंद्र स्पेशल गेस्ट बनकर पहुंचे थे। एपिसोड था 15वां। इस दौरान जहां कंटेस्टेंट्स ने धर्मेंद्र पर फिल्माए गए गाने गाए तो कई रोचक किस्से भी निकलकर आए। ऐसा ही एक किस्सा होस्ट आदित्य नारायण ने सुनाया, जो धर्मेंद्र की पहली कमाई और पहली शादी के बारे में था। आदित्य ने बताया कि धर्मेंद्र की पहली कमाई 125 रुपए थी। यह उन्हें रेलवे में क्लर्क की नौकरी करने के दौरान मिली थी।

यह भी पढ़ें : धर्मेंद्र के निधन के बाद सनी देओल की पहली सोशल मीडिया पोस्ट, पापा को याद कर हुए इमोशनल

पहली सैलरी आते ही पैरेंट्स ने किया धर्मेंद्र की शादी का फैसला

आदित्य ने आगे बताया कि जैसे ही धर्मेंद्र की पहली सैलरी आई तो उनके माता-पिता को लगा कि वे अब आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हो गए हैं। इसलिए उन्होंने उनकी शादी प्रकाश कौर से करा दी। आदित्य यह भी बताया कि यह बात धरम जी के फिल्मों में आने से पहले की है। उनके मुताबिक़, बाद में धरम जी ने एक्टर बनने का फैसला लिया और अपने परिवार को मनाकर रेलवे की नौकरी छोड़कर मुंबई आए और शुरू से शुरुआत कर अपनी मेहनत के दम पर सुपरस्टार बन गए।

कब हुई थी धर्मेंद्र की पहली शादी?

धर्मेंद्र की पहली शादी 1954 में हुई थी। उस वक्त उनकी उम्र महज 19 साल थी। 1957 में उनके बेटे सनी देओल का जन्म हुआ। इसके 3 साल बाद 1960 में उनकी पहली फिल्म 'दिल भी तेरा हम भी तेरे' आई। फिल्मों में आने के बाद धर्मेंद्र और प्रकाश कौर के तीन बच्चे विजेता देओल, अजेता देओल और बॉबी देओल का जन्म हुआ। 1980 में जिस वक्त धर्मेंद्र ने दूसरी शादी की तब वे 45 साल के थे और उनके बेटे सनी देओल 22 साल के थे। धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की दो बेटियां ईशा देओल और अहाना देओल हैं। 

यह भी पढ़ें : Dharmendra की वो फिल्म, जिसके दनादन बने 12 रीमेक, 6 बार तो बॉलीवुड में ही बनी!

धर्मेंद्र ने अपने करियर में 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया, जिनमें 'सीता और गीता', 'सत्यकाम', 'शोले', 'अपने', 'यमला पगला दीवाना', 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' और 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' आदि शामिल हैं। धर्मेंद्र की अगली फिल्म 'इक्कीस' 25 दिसंबर को रिलीज होगी।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Tere Ishk Mein 100Cr पार, धुरंधर की आंधी के बीच धनुष-कृति की फिल्म छाप रही नोट
Dharmendra के निधन के बाद सनी देओल की पहली सोशल मीडिया पोस्ट, पापा को याद कर हुए इमोशनल