
एंटरटेनमेंट डेस्क. पॉपुलर कॉमेडी फ्रेंचाइजी 'फुकरे' (Fukrey) के तीसरे पार्ट के फर्स्ट लुक पोस्टर्स हाल ही में रिलीज किए गए। इन पोस्टर्स में पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi), ऋचा चड्ढा (Richa Chadha), वरुण शर्मा (Varun Sharma), पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat) और मनजोत सिंह (Manjot Singh) की झलक तो देखने को मिली। लेकिन ऋचा चड्ढा के पति और अभिनेता अली फजल (Ali Fazal) इन पोस्टर्स में दिखाई नहीं दिए। इसे लेकर उनके फैन्स कुछ निराश हैं और लगातार यह सवाल कर रहे हैं कि आखिर क्यों अली फजल इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं। अब फिल्म के पिछले दो पार्ट्स में जफ़र भाई का रोल कर चुके अली फजल ने इसकी वजह साफ़ कर दी है।
अली फजल ने बताई यह वजह
अली फजल ने एक बातचीत के दैरान कुछ ऐसा कहा, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि वे वेब सीरीज 'मिर्जापुर' के अगले पार्ट की वजह 'फुकरे 3' में नजर नहीं आएंगे। उन्होंने कहा, "जफ़र भाई आएगा या नहीं? सब यही पूछ रहे हैं बार-बार। सॉरी साथियो इस बार नहीं। जफ़र भाई को कभी-कभी गुड्डू भैया भी बनना पड़ता है। और दो यूनिवर्स ओवरलेप हो जाते हैं कभी-कभी। जो एक बार फुकरा हुआ, वह हमेशा फुकरा रहता है। इसलिए मैं आसपास हूं। लेकिन फुकरों, भोली और पंडितजी की तीसरी आउटिंग में साथ नहीं आ रहा हूं।"
बनना चाहते थे तीसरे पार्ट का हिस्सा
अली ने आगे कहा, "मैं तीसरे पार्ट का हिस्सा बनना चाहता था, लेकिन टाइम और शेड्यूल ने इसकी इजाजत नहीं दी। मैं भविष्य में किसी मोड़ पर वापस आऊंगा। शायद आपकी उम्मीद से पहले। जफ़र एक छोटा सा चक्कर लगाने के बाद आपके मनोरंजन के लिए वापस आएगा।" बता दें कि अली फजल पॉपुलर वेब सीरीज 'मिर्जापुर' में गुड्डू पंडित का किरदार निभा रहे हैं। इस सीरीज का अगला पार्ट इसी साल OTT प्लेटफॉर्म पर आएगा।
7 सितम्बर को रिलीज होगी फिल्म
बात 'फुकरे 3' की करें तो इस फिल्म के डायरेक्टर मृगदीप सिंह लाम्बा हैं। फिल्म में पंकज त्रिपाठी पंडित, ऋचा चड्ढा भोली पंजाबन, वरुण शर्मा चूचा, पुलकित सम्राट हनी और मनजोत सिंह लाली के किरदार में नजर आएंगे। यह फिल्म 7 सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हाल ही में फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट ने फिल्म के दो पोस्टर रिलीज किए थे, जिनके कैप्शन में लिखा गया था, "इस बार होगा चमत्कार स्ट्रैट फ्रॉम जमनापर।"
और पढ़ें…
शाहरुख़ खान की 'पठान' ने कश्मीर में रचा इतिहास, 32 साल बाद यहां के सिनेमाघरों में कर डाला यह करिश्मा
250 करोड़ में बनी 'पठान' 2 दिन में ही बजट निकालने के करीब, जानिए SRK की फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई
नीना गुप्ता की बेटी मसाबा ने 33 की उम्र में की दूसरी शादी, जानिए किस बॉलीवुड एक्टर को बनाया हमसफ़र?
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।