
एंटरटेनमेंट डेस्क । रणबीर कपूर ( Ranbir Kapoor ) स्टारर एनिमल ( Animal) मूवी ने रिलीज के साथ ही धमाल मचा दिया है। फिल्म ने भारत में 61 करोड़ की ओपनिंग दी है। रुझान के मुताबिक एनिमल की वर्ल्ड वाइड की कमाई लगभग 100 करोड़ पहुंच गई है।
एनिमल के प्रीमियर में पहुंची आलिया एंड फैमिली
एनिमल की रिलीज के पहले रणबीर के साथ पत्नी आलिया भट्ट ने भी इस फिल्म का जमकर प्रमोशन किया था । उन्होंने मूवी के प्रमोशन इवेंट में टी-शर्ट पहनी थी जिस पर संदीप रेड्डी वांगा फिल्म से आरके के किरदार रणविजय का डूडल बना था। वे इस टीशर्ट में ही एनिमल का स्पेशल प्रीमियर के लिए पहुंची थी । इस मौके पर आलिया की मां सोनी राजदान और फिल्म की लीड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना भी मौजूद थी ।
आलिया और रश्मिका मंदाना का वीडियो वायरल
अब, एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमें आलिया को एनिमल एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ( Rashmika Mandanna ) से गले मिलते देखा जा सकता है। हालांकि, इस दौरान आलिया अजीब तरह से चेहरा बना रहीं थी। वो बिल्कुल भी कंफर्टेबल नज़र नहीं आ रहीं थीं। रणबीर की पत्नी को बेहद अजीब तरह से रिएक्ट करते हुए देखा गया ।
यह कैमरे का कोई एंगल या फिर एडीटेड फुटेज भी फुटेज भी हो सकता है, लेकिन वीडियो में जो नज़र आ रहा है। उसमें कम से कम आलिया तो खुश नज़र नहीं आ रही हैं। उन्हें देखकर लग रहा है कि मूवी देखने के बाद वे अपसेट हो गई हैं । इस पर नेटीजन्स ने जमकर रिएक्ट किया है। एक यूजर ने लिखा- “Alia be like mere pati se GULU GULU karegi to DHOPTUNGI hi naa usko!”
क्या रणबीर कपूर को लेकर पजेसिव हैं आलिया
एनमिल मूवी में रश्मिका और रणबीर कपूर के बीच कई इंटीमेट सीन फिल्माए गए हैं। एक सीन में रश्मिका ब्लैक ब्रा में रणबीर को गले लगाती हैं। इसके अलावा दोनों के बीच लिप किस भी होता है। अब रश्मिका को क्या पसंद नहीं आया है। इसके बारे में तो वही बता सकती हैं। शायद यही वजह है कि रश्मिका से मिलते समय वो फिल्म के कुछ सीन को भूल नहीं पाई थीं। बहरहाल रश्मिका और रणबीर की जोड़ी हिट हो गई है। ऐसे में पत्नी होने के नाते आलिया का थोड़ा पजेसिव होना बनता है।
ये भी पढ़ें-
Animal Review: रणबीर कपूर की पवरपैक्ड परफॉर्मेंस ने खड़े किए रोंगटे, खूंखार बॉबी देओल ने डराया
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।