Met Gala में बाथरूम जाने के लिए आलिया भट्ट ने ली थी प्रियंका चोपड़ा की मदद, जानिए इसके पीछे की वजह

आलिया भट्ट पहली बार मेट गाला में पहुंची थीं, जबकि प्रियंका चोपड़ा का यह चौथा मौका था। प्रियंका इससे पहले 2017 से 2019 के बीच तीन बार मेट गाला के रेड कार्पेट पर वॉक कर चुकी थीं। आलिया भट्ट ने प्रियंका चोपड़ा के साथ हुई दिलचस्प बातचीत साझा की है।

एंटरटेनमेंट डेस्क . आलिया भट्ट (Alia Bhatt) हाल ही में न्यूयॉर्क में हुई मेट गाला (Met Gala) सेरेमनी में शरीक हुई थीं। मेट गाला में यह पहला मौका था, जब आलिया भट्ट इस इवेंट में पहुंची थीं। इस दौरान प्रियंका चोपड़ा उनके लिए काफी मददगार साबित हुईं। दरअसल, आलिया की मानें तो भले ही फिल्म बिज़नेस से ताल्लुक रखती हैं, फिर भी उन्हें सोशली आक्वर्ड और शाय महसूस होता है। मेट गाला के यूट्यूब चैनल पर आलिया के पहले मेट गाला का अनुभव साझा किया है। इस वीडियो को 'Inside Alia Bhatt's First Met Gala' नाम दिया गया है। इस वीडियो में आलिया भट्ट ने प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के साथ हुई मजेदार बातचीत साझा की। उनके मुताबिक, उन्होंने इवेंट से पहले प्रियंका चोपड़ा को उन्हें बाथरूम ले जाने के लिए कहा था।

वीडियो  में आलिया भट्ट यह बता रहीं

Latest Videos

आलिया भट्ट वीडियो में कह रही हैं,. "एक बार फिर से। मैं सोशली बेहद आक्वर्ड और शाय हूं। यह बहुत ही अजीब है कि मैं कैसी एक्ट्रेस हूं। शायद फिल्म बिजनेस ऐसा ही है, जिसमें आपको सचमुच ऐसा ही होना चाहिए। आपको सेंटर स्टेज, स्पॉटलाइट, जो भी हो, उसके बारे में पता होना चाहिए। प्रियंका और मैं कल इसके बारे में बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि तुम अंदर जाना और हमें ढूंढ लेना। मैंने कहा ठीक है, जाहिरतौर। क्योंकि तुम्हे मुझे बाथरूम ले जाना पड़ेगा। मैं अपने आप नहीं जा पाऊंगी।"

आलिया भट्ट ने पहनी भारी-भरकम ड्रेस

आलिया भट्ट ने अपने पहले मेट गाला अपीयरेंस के दौरान भारी-भरकम ड्रेस पहनी थी, जिसे लगभग एक लाख मोतियों से तैयार किया गया था। दूसरी ओर आलिया का भले ही यह पहला मेट गाला इवेंट रहा हो, लेकिन प्रियंका चोपड़ा इससे पहले 2017 से 2019 के बीच 3 बार इस इवेंट का हिस्सा बन चुकी हैं। 2018 में इसी इवेंट के दौरान प्रियंका की मुलाक़ात निक जोनस से हुई थी , जो अब उनके पति है।

आलिया भट्ट-प्रियंका चोपड़ा का वर्कफ्रंट

वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट को पिछली बार फिल्म 'ब्रह्मास्त्र पार्ट 1: शिवा' में देखा गया था और उनकी अपकमिंग फिल्मों में 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' और 'हार्ट ऑफ़ स्टोन' हैं। प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी वेबसीरीज 'सिटाडेल' की सफलता का जश्न मना रही हैं। वहीं, उनकी हॉलीवुड फिल्म 'लव अगेन' भी हाल ही में रिलीज हुई है। आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा अपकमिंग फिल्म 'जी ले ज़रा' में स्क्रीन साझा करेंगी, जिसमें कटरीना कैफ की भी अहम भूमिका होगी।

और पढ़ें…

रकुल प्रीत सिंह ने बिकिनी पहनकर लगाई -15 डिग्री में डुबकी, VIRAL VIDEO देखा लोग बोले- पानी में आग लगा दी

फेमस होने से पहले ऐसे दिखते थे ये 10 बॉलीवुड स्टार्स, कुछ को तो पहचान भी नहीं पाएंगे आप

The Kerala Story Day 1 Collection: अक्षय कुमार, कार्तिक आर्यन को पछाड़ा, जानिए अदा शर्मा की फिल्म की पहले दिन की कमाई

5 एक्टर-एक्ट्रेसेस, जिन्हें अच्छा दिखने की वजह से नहीं मिला काम

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts