आलिया भट्ट की Ex पर्सनल असिस्टेंट पर 77 लाख की धोखाधड़ी करने का आरोप, गिरफ्तार

Published : Jul 09, 2025, 09:52 AM ISTUpdated : Jul 09, 2025, 10:27 AM IST
alia bhatt ex assistant arrest

सार

Alia Bhatt Ex Assistant Arrest: आलिया भट्ट की पूर्व पर्सनल असिस्टेंट को करीब 77 लाख रुपए की धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आलिया की ये एक्स पर्सनल असिस्टेंट 32 साल वेदिका प्रकाश शेट्टी है। 

Alia Bhatt Ex Personal Assistant Arrest: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को लेकर खबर आ रही है कि उनके से साथ धोखाधड़ी हुई है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो आलिया की एक्स पर्सनल असिस्टेंट वेदिका प्रकाश शेट्टी (Vedika Prakash Shetty) को इस धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया गया है। दरअसल, उन पर आलिया के प्रोडक्शन हाउस इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड और उनके पर्सनल अकाउंट्स से पैसे हड़प करने का आरोप है। रिपोर्ट्स की मानें तो वेदिका ने करीब 77 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है। पुलिस ने बताया है कि ये धोखाधड़ी मई 2022 से अगस्त 2024 के बीच की गई है। ये मामला उस वक्त सामने आया जब आलिया की मां सोनी राजदान ने 23 जनवरी को जुहू पुलिस स्टोशन में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद विश्वासघात और धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया और पुलिस ने वेदिका की तलाश शुरू कर उन्हें गिरफ्तार किया।

3 साल तक आलिया भट्ट की पर्सनल असिस्टेंट रही वेदिका

बता दें कि वेदिका प्रकाश शेट्टी तकरीबन 3 साल तक आलिया भट्ट की पर्सनल असिस्टेंट रही। पुलिस से मिली जानकारी की मानें तो वेदिका शेट्टी ने 2021 से 2024 तक आलिया की पर्सनल असिस्टेंट के रूप में काम किया। इस दौरान उन्होंने उनके फाइनेंशियल डॉक्यूमेंट्स और पेमेंट्स को संभाला और उनके प्लान को शेड्यूल किया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जांच में पता चला है कि वेदिका ने कथित तौर पर फर्जी बिल तैयार किए और आलिया से उन पर साइन करवाकर पैसे हड़प लिए। उन्होंने इसके लिए आलिया को बताया कि ये खर्च उनके ट्रैवल, मीटिंग और अन्य कामों पर हुए थे। इतना ही नहीं जांच में ये भी पाया गया कि वेदिका नकली बिलों को असली दिखाती थी और आलिया से साइन कराने के बाद रकम को अपनी दोस्त के खातों से ट्रांसफर कर देती थी। फिर कुछ वक्त बाद वापस ले लाती थी।

धोखाधड़ी करने के बाद आलिया भट्ट की एक्स असिस्टेंट से बदले कई ठिकाने

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आलिया भट्ट के साथ धोखाधड़ी का पता चलने के बाद सोनी राजदान ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। वेदिका के खिलाफ शिकायत दर्ज होने के बाद वे यहां वहां भागती रही और बार-बार अपना ठिकाना बदलती रही। उन्हें राजस्थान, कर्नाटक, पुणे और बेंगलुरु में ट्रैक किया गया। आखिरकार जुहू पुलिस ने वेदिका का बेंगलुरु में पकड़ा और गिरफ्तार कर लिया। फिर उसे ट्रांजिट डिमांड पर मुंबई लाया गया।

आलिया भट्ट का वर्कफ्रंट

आलिया भट्ट ने अपने प्रोडक्शन हाउस इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस बैनर की पहली फिल्म डार्लिंग्स बनाई थी, जिसे शाहरुख खान की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के साथ को-प्रोड्यूस किया था। ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई थी। आलिया के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें वे यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स की फिल्म अल्फा में नजर आएंगी। इसके अलावा वे संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर में भी दिखाई देगी। उनके पास फरहान अख्तर की फिल्म जी ले जरा भी है।

 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी