Published : Feb 19, 2025, 07:51 PM ISTUpdated : Feb 19, 2025, 08:03 PM IST
बॉलीवुड स्टार आलिया भट्ट बांद्रा में एक नए स्टाइलिश लुक में नज़र आईं। ब्लू जींस और व्हाइट टॉप में आलिया बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
आलिया भट्ट बॉलीवुड की सबसे फिट एंड फाइन एक्ट्रेस में शुमार की जाती हैं। हाल ही में ( Alia Bhatt spotted in Bandra ) मुंबई के बांद्रा में स्पॉट हुई । वे इस बार ब्लू टाइट फिट बूट कट जींस और व्हाइट टॉप पहने हुई थीं।
28
आलिया भट्ट अपनी एक्टिंग के अलावा फैशन और स्टाइल के लिए भी जानी जाती हैं।
38
आलिया भट्ट हाल ही में मुंबई की बांद्रा लोकेशन पर बेहद स्टनिंग लुक में स्पॉट हुई।
ये हम इसलिए कह रहे हैं कि जब इस पेरेलल और ढीले-ढाले जींस का पैटर्न फैशन में है, ऐसे में आलिया इसके उलट स्टाइल में नजर आई हैं।
68
आलिया ने ब्लू टाइट फिट बूट कट जींस के साथ व्हाइट हाफ स्लीव टॉप का ऑप्शन चुना था। उन्होंने अपने लुक को ब्लैक सनग्लासेस से पूरा किया था।
78
आलिया भट्ट जब गेट से बाहर निकल रहीं थी, तो फीमेल सिक्योरिटी गार्ड ने उनसे कुछ कहा था। ऐसा लगा जैसे वो एक्ट्रेस के आउटफिट और ब्यूटी की तारीफ कर रही थीं।
88
सिक्यारिटी गार्ड की बातें सुनकर आलिया भट्ट के चेहर पर स्माइल आ गई। वे पैप्स को हैलो करते हुए कार की तरफ बढ़ गईं।