जिस साल शादी, उसी साल बनी मां, फिर 28 साल पति से दूर रही ये सिंगर, बड़ी दिलचस्प है यह LOVE STORY

Published : Mar 20, 2023, 12:29 PM ISTUpdated : Mar 20, 2023, 12:31 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. दिग्गज सिंगर अलका याज्ञनिक 57 साल की हो गई हैं। 20 मार्च 1966 को उनका जन्म कोलकाता के एक गुजराती परिवार में हुआ था। अलग-अलग भाषाओं में 20 हजार के आसपास गाने रिकॉर्ड करने वाली अलका याज्ञनिक की रियल लाइफ स्टोरी काफी दिलचस्प है।

PREV
111

कम ही लोग जानते होंगे कि अलका याज्ञनिक ने शादीशुदा होने के बावजूद अपनी जिंदगी का एक लंबा वक्त सिंगल मदर की तरह काटा है। खास बात यह है कि पति के साथ 28 साल तक लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहने के बावजूद भी उनका प्यार कम नहीं हुआ।

211

1989 में अलका याज्ञनिक ने शिलांग बेस्ड बिजनेसमैन नीरज कपूर से शादी की थी। लेकिन दोनों की पहली मुलाक़ात इससे भी तीन साल पहले यानी 1986 में नई दिल्ली में हुई थी। बताया जाता है कि अलका याज्ञनिक अपनी मां के साथ ट्रेन से नई दिल्ली गई थीं। जबकि सुबह-सुबह उनकी मां की दोस्त के भतीजे नीरज कपूर उन्हें रिसीव करने स्टेशन पहुंचे थे। 

311

अलका ने एक बातचीत में नीरज से अपनी पहली मुलाक़ात के बारे में बताते हुए कहा था, "वे पायजामा में आए थे और मेरा पहला इम्प्रेशन यह था कि किस तरह का आदमी ऐसा करेगा। बाद में उन्होंने मुझे बताया कि उनके मन में उनकी पहली छाप एक बेहद ग्लैमरस महिला की थी, जो घंटों की यात्रा  के बावजूद पूरी तरह सज-संवरकर  उतरी थी।"

411

पहली मुलाक़ात के बाद अलका और नीरज लगातार संपर्क में रहे। नीरज जब भी अपने वर्क ट्रिप पर होते, वे अलका के घर जाया करते थे। 6 महीने में ही दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई। दोनों ने दो साल तक रोमांस किया और फिर अपने रिश्ते को नेक्स्ट लेवल पर ले जाने का फैसला लिया।

511

1988 में फिल्म 'तेज़ाब' के गाने 'एक दो तीन' से अलका याज्ञनिक के करियर में बड़ा उछाल आया और यही वो साल था, जब उन्होंने नीरज के साथ मिलकर अपने पैरेंट्स को अपने रिश्ते के बारे में बताया। लेकिन पैरेंट्स को यह चिंता थी कि दोनों के प्रोफेशन अलग-अलग थे और ऐसे में उनके बीच शारीरिक दूरी होने का अंदेशा था। पैरेंट्स ने उन्हें चेतावनी भी दी कि एक समय पर उनकी शादी असफल हो सकती है। लेकिन वे जिद पर अड़े रहे और परिवार को उनकी जिद के आगे झुकना पड़ा।

611

फ़रवरी 1989 में अलका याज्ञनिक और नीरज कपूर की शादी हो गई। शादी के बाद आलम यह था कि अलका मुंबई में रहती थीं, जबकि नीरज शिलांग में रहते थे। इसी साल दिसंबर में कपल की इकलौती बेटी सायशा का जन्म हुआ, जो अलका के साथ रही। 

711

अपनी शादीशुदा जिंदगी का ज्यादातर समय अलका ने सिंगल मदर के तौर पर काटा, क्योंकि उन्होंने करियर के चलते मुंबई में रहना चुना था। नीरज का अलका को पूरा सपोर्ट मिला और अलका ने भी हमेशा उनकी समझदारी की तारीफ़ की।

811

दोनों के बीच दूरियां रहीं, लेकिन पति-पत्नी के तौर पर उनके बीच प्यार कभी कम नहीं हुआ। इस दौरान नीरज एक निश्चित अंतराल में मुंबई आते थे और अलका और अपनी बेटी के साथ रहते थे। दूसरी ओर हर साल अलका भी कुछ वक्त निकालकर एक महीने के लिए शिलांग जाती थीं और नीरज के साथ वक्त बिताती थीं। 

911

अलका ने एक बातचीत में बताया था, "नीरज ने मुंबई में अपना बिजनेस लॉन्च करने की कोशिश भी की थी। लेकिन वे छोटे शहर से आते हैं और मुंबई जैसे बड़े शहर में उनके साथ धोखाधड़ी हुई और उन्हें मोटी रकम से हाथ धोना पड़ा। इसलिए मैंने उन्हें शिलांग वापस जाने को कहा, ताकि उनका बिजनेस प्रभावित ना हो।"

1011

अलका और नीरज की जिंदगी में एक ऐसा वक्त भी आया था, जब दूरियां उन पर हावी होने लगी थीं और उनका सेपरेशन हो गया था। उन्होंने 4-5 साल तक एक दूसरे का चेहरा भी नहीं देखा था। अलका के मुताबिक़, बाद में उन्होंने साथ बैठकर शादी की शर्तों पर विचार-विमर्श किया था। उनके मुताबिक़, उनके बीच बुनियादी बंधन हमेशा से था।

1111

लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप के चलते अलका दूसरे लोगों के प्रति भी आकर्षित हुईं, लेकिन वे कभी बहकी नहीं। उन्होंने कहा, "मैं झूठ नहीं बोलूंगी कि मैं कभी किसी और के प्रति आकर्षित नहीं हुई। लेकिन मैं बहकी नहीं। मेरी वैल्यूज बहुत स्ट्रॉन्ग थीं। दूसरी ओर मेरा मानना यह था कि अपनी इज्जत अपने हाथ है। मैं ओछे व्यवहार में यकीन नहीं करती हूं।"

और पढ़ें…

भाई को तेरे बॉस सलमान से बात करनी है, इंटरव्यू देख लेना-अगली बार झटका दिखेगा...5 दिन में सलमान खान को गैंगस्टर की तीसरी धमकी

अक्षय कुमार की फिल्म के सेट पर बड़ा हादसा: 100 फीट की ऊंचाई से गिरा 19 साल का लड़का, हालत गंभीर

अक्षय कुमार उर्फ़ DJ Azex की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, क्या इस वजह से की उन्होंने ख़ुदकुशी

नए VIDEO के चलते जमकर ट्रोल हो रहीं 'कच्चा बादाम' गर्ल अंजलि अरोड़ा, लोगों ने दिलाई लीक MMS की याद

Recommended Stories