सार
बताया जा रहा है कि मराठी सिनेमा की पैन इंडिया फिल्म 'वेडात मराठे वीर दौडले सात' के सेट पर गंभीर रूप से घायल हुए लड़के का इलाज कोल्हापुर के एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है। उसके सिर और सीने में गंभीर चोट आई हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की अपकमिंग फिल्म 'वेडात मराठे वीर दौडले सात' (Vedat Marathe Veer Daudale Saat) के सेट पर बड़े हादसे की खबर है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की शूटिंग के दौरान 19 साल का एक लड़का 100 फीट की ऊंचाई से गिरा है, जो गंभीर रूप से घायल हो गया है। महेश मांजरेकर (Mahesh Manjrekar) के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की शूटिंग कोल्हापुर के पन्हालगढ़ में चल रही है। फिल्म का सेट सज्जा कोठी इलाके में लगाया गया है।
शनिवार रात की घटना
बताया जा रहा है कि शनिवार रात पन्हालगढ़ के किले की किलेबंदी में शूटिंग चल रही थी। इसी दौरान रात करीब 9 बजे नागेश खोबरे नाम का एक लड़का संतुलन खो बैठा और किले से 100 फीट नीचे गिर पड़ा। बताया जा रहा है कि गंभीर रूप से घायल हुए नागेश के सीने और सिर पर चोटें आई हैं। कोल्हापुर के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।
ऐसे हुआ नागेश संग हादसा
रिपोर्ट्स में सेट से जुड़े सूत्रों के हवाले से लिखा गया है कि नागेश को शूटिंग के दौरान घोड़ों की देखभाल का काम सौंपा गया था। इसी दौरान उसके पास किसी का फोन आया और वह बात करते-करते किलेबंदी पर आ गया। बात करते-करते ही जब वह किलेबंदी से नीचे जा रहा था, तभी उसका संतुलन बिगड़ा और वह किले से नीचे जा गिरा। सेट पर मौजूद लोगों ने तुरंत ही उसकी मदद की और रस्सियों के सहारे उसे ऊपर लाया गया।
निजी अस्पताल में कराया भर्ती
नागेश को तुरंत ही कोल्हापुर के सीपीआर हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन उनकी गंभीर हालत देखते हुए उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस इस मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है। हालांकि, खुद महेश मांजरेकर या फिल्म की टीम की ओर से इस बारे में अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।
दिवाली पर रिलीज होगी फिल्म
बात 'वेडात मराठे वीर दौडले सात' की करें तो इस फिल्म में अक्षय कुमार छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म को इसी साल दिवाली के मौके पर रिलीज किया जाएगा। यह मराठी सिनेमा की पैन इंडिया फिल्म है, जिसे हिंदी, तमिल और तेलुगु में भी पर्दे पर उतारा जाएगा। फिल्म में अक्षय कुमार का कैमियो है, जबकि जय धुने, उत्कर्ष शिंदे, विशाल निकम, हार्दिक जोशी, नवाब खान, प्रवीण तारदे और सत्या जैसे स्टार्स की भी अहम भूमिका है।
और पढ़ें…
अक्षय कुमार उर्फ़ DJ Azex की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, क्या इस वजह से की उन्होंने ख़ुदकुशी
नए VIDEO के चलते जमकर ट्रोल हो रहीं 'कच्चा बादाम' गर्ल अंजलि अरोड़ा, लोगों ने दिलाई लीक MMS की याद
विदाई के वक्त इमोशनल हुईं स्वरा भास्कर, VIRAL VIDEO देख लोग बोले- यहां भी एक्टिंग खराब है