Osama bin Laden के लैपटॉप में मिले थे ये बॉलीवुड सॉन्ग, इस सिंगर का फैन था आतंकी

Published : Mar 17, 2025, 06:03 PM ISTUpdated : Mar 17, 2025, 06:21 PM IST
Osama bin Laden niece claims 9/11 inspired attack could happen if Trump loses the election KPP

सार

अलका याग्निक ने ओसामा बिन लादेन के फैन होने पर कहा, 'उसके अंदर भी एक कलाकार था!' लादेन के लैपटॉप में उनके कई गाने मिले थे। अलका ने इंडस्ट्री की पॉलिटिक्स पर भी बात की।

Osama bin Laden was a fan of Alka Yagnik : अलका याग्निक ने ओसामा बिन लादेन के उनके बड़े फैंस होने पर रिएक्ट किया है। 90S की पॉप्युलर सिंगर ने  कहा कि “उसके अंदर एक छोटा सा कलाकार होगा कहीं”।  अमेरिका की एजेंसी सीआईए ने साल 2011 में पाकिस्तान के एबटाबाद में लादेन के ठिकाने पर कार्रवाई की थी। यहां से जब्त किए गए कम्प्यूटर को जब खंगाला गया तो उसमें  अलका याग्निक के गानों का ज़बरदस्त कलेक्शन पाया गया था।

ओसामा बिन लादेन के  लैपटॉप में मिले थे इन सिंगर्स के गाने

अलका याज्ञनिक ने अपने पीक पर हर आयु, जनरेशन को अपनी आवाज से प्रभावित किया है। अनु रंजन के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में, अलका याग्निक से पूछा गया था कि सीआईए ने सिंगर उदित नारायण, कुमार शानू और आपके द्वारा गाए गए बॉलीवुड चार्टबस्टर्स को खंगाला गया था। इतना कुख्यात आतंकी आपके गाने का फैन था, इस पर आपका क्या कहना है।  रिपोर्ट के मुताबिक एजेंसी ने ओसामा बिन लादेन के पर्सनल लैपटॉप में जब हिंदी गाने देखे तो इस संबंध में पूरी पड़ताल की गई थी। वहीं रिपोर्ट के मुताबिक इन तमाम गायकों से भी इस मामले  में पूछताछ की गई थी। बता दें कि सीआईए ने साल 2011 में एबटाबाद के छापे के दौरान ओसामा बिन लादेन के कंप्यूटर जब्त कर लिए थे।
 

आतंकी के फैन होने पर अलका याग्निक ने दी सफाई

वहीं अलका याग्निक ने लादेने के उनके जबरा फैन होने पर जवाब दिया, "क्या यह मेरी गलती है? ओसामा बिन लादेन जो भी है जैसा भी है, उसके अंदर एक छोटा सा कलाकार होगा कहीं... यह अच्छा है कि उसे मेरे गाने पसंद आए, है ना ?"

सलमान खान और माधुरी दीक्षित की फिल्म दिल तेरा आशिक का टाइटल ट्रैक, अजय देवगन और काजोल की फिल्म प्यार तो होना ही था का अजनबी मुझको इतना बता और जाने तमन्ना का तू चांद है पूनम का, जैसे गाने बिन लादेन के लैपटॉप में मिले थे।

अलका याग्निक के साथ हुआ डर्टी पॉलिटिक्स

इसी इंटरव्यू में अलका ने इंडस्ट्री की पॉलिटिक्स की वजह से कई गानों से बाहर किए जाने के बारे में रिएक्ट किया था। उन्होंने कहा, "हर काम में राजनीति होती है। मुझसे कई गाने छीन लिए गए। उस वक्त ने मेरे साथ बहुत गंदी राजनीति की गई। जैसे मैं किसी गाने की रिहर्सल करती थी और फिर पता चलता था कि आखिरकार एक सीनियर सिंगर ने उसे गा दिया है।"

 

PREV

Recommended Stories

रणवीर सिंह की लास्ट 6 फिल्मों का बॉक्स ऑफिस हाल, ब्लॉकबस्टर से ज्यादा लगाई फ्लॉप की लाइन
DDLJ के 30 साल: लंदन में शाहरुख-काजोल ने ‘राज-सिमरन’ की प्रतिमा का किया अनावरण