Abhishek Bachchan को एक्टिंग छोड़ने का क्यों आया ख्याल? अमिताभ बच्चन ने कैसे बदला फैसला!

Abhishek Bachchan wanted to quit acting: अभिषेक बच्चन ने बताया कि एक समय वो एक्टिंग छोड़ने वाले थे। अमिताभ बच्चन ने उन्हें हार न मानने की सलाह दी, जिससे उनका फैसला बदल गया।

Abhishek Bachchan wanted to quit acting: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कई खुलासे किए। उन्होंने बातचीत के दौरान बताया कि उनकी लाइफ में एक समय ऐसा था जब वो एक्टिंग छोड़ने के बारे में सोच रहे थे। हालांकि उनके पिता यानी अमिताभ बच्चन ने एक ऐसी खास बात कही, जिससे उन्होंने अपने इस फैसले को बदल दिया।

अभिषेक बच्चन का खुलासा

Latest Videos

अभिषेक बच्चन ने कहा, 'मुझे याद है कि एक रात मैं अपने पापा के पास गया और उनसे कहने लगा था कि मैंने गलती की है और मैं जो काम कर रहा हूं, चाहे जो भी कोशिश कर रहा हूं, वो चल नहीं कर रहा है। शायद दुनिया मुझे यही बताती है कि यह तुम्हारे लिए नहीं है। इस पर पापा ने मुझसे कहा था कि मैं तुम्हें पिता के तौर पर नहीं, बल्कि एक एक्टर के तौर पर कह रहा हूं कि तुम्हें अभी बहुत आगे जाना है। तुम अभी उस मुकाम पर नहीं पहुंचे हो, लेकिन हर फिल्म के साथ तुम बेहतर हो रहे हो। बस काम करते रहो, तुम जरूर सफल होगे। मैंने तुम्हें हार मानने के लिए नहीं पाला है, इसलिए लड़ते रहो। उनके यह शब्द मेरे लिए बहुत मायने रखते हैं।'

अभिषेक बच्चन को ऐसे काम बेहतर करने में मिली मदद

अभिषेक बच्चन ने कहा कि समय के साथ, उन्होंने वास्तव में ऐसे टिप्स सीखे, जिनसे उन्हें अपने काम को बेहतर बनाने में मदद मिली। उन्होंने कहा, 'निराशा, सफलता की ओर एक जरूरी कदम है।' आपको बता दें अभिषेक बच्चन अपने करिरय में कई हिट फिल्मों में काम कर चुके हैं। अब वो फिल्म 'बी हैप्पी' में नजर आ रहे हैं, जो प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है। इसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ इनायत वर्मा , नोरा फतेही, जॉनी लीवर जैसे सेलेब्स भी लीड रोल में नजर आ रहे हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

'अब रेल हादसों में आई कमी' Rajya Sabha में Rail Accident पर बोले मंत्री Ashwini Vaishnaw
'साम्प्रदायिकता की चिंगारी फैला रही है बीजेपी' नागपुर हिंसा को लेकर बोले सुरेन्द्र राजपूत
Lok Sabha में PM Modi बोले- संकल्पों की सिद्धि का मजबूत माध्यम बनेगा महाकुंभ से निकला अमृत
Nagpur Violence: 'BJP कहती है औरंगजेब-औरंगजेब और जनता कह रही कट गयी जेब-कट गयी जेब'- संजय सिंह
'अब जेल से ही देखेंगे चांद' Nagpur Violence पर T Raja Singh बोले- उखड़कर रहेगी औरंगजेब की कब्र