Aamir Khan on Salman's marriage: क्या सिकंदर को तलाशनी चाहिए 'गौरी', हैरान करेगा जवाब

सार

आमिर खान ने गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट से मिलवाया। सलमान खान की शादी पर आमिर ने मजेदार जवाब दिया कि सलमान को क्या ढूंढना है, वो सब जानता है।

Aamir Khan on Salman's marriage: आमिर खान ( Aamir Khan ) ने अपने बर्थडे के ठीक पहली शाम को अपनी नई गर्ल फ्रेंड गौरी स्प्रैट के साथ उनके रिश्ते का खुलासा कियाथा। 60 वीं सालगिरह से पहले मन एक्टर ने अपने रिलेशनशिप को ऑफीशियल कर दिया, उन्होंने गर्ल फ्रेंड गौरी को मीडिया से मिलवाया और यहां तक भी बताया कि वे इससे पहले शाहरुख खान और सलमान खान से भी मिल चुकी हैं। इसी इवेंट में, जब उनसे पूछा गया कि क्या सलमान को भी उनके और शाहरुख दोनों के बाद अपनी खुद की 'गौरी' तलाशनी चाहिए, तो आमिर ने इस पर गजब रिएक्शन दिया है।

गौरी स्प्रैट के बारे में आमिर खान ने दी पूरी डिटेल

हाल ही में पैपराज़ी से बातचीत के दौरान, आमिर खान ने मीडिया को अपनी नई गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट से मिलवाया। उन्होंने इस मज़ेदार सवाल का भी जवाब दिया कि क्या सलमान खान को भी ऐसा ही करना चाहिए, क्योंकि शाहरुख खान की पत्नी का नाम भी गौरी ही है। एक लंबी सांस लेते हुए, आमिर ने हिं कहा, "सलमान क्या ढूँढेगा अब ? वहीं एक्टर से यह भी पूछा गया कि क्या सलमान उनसे और शाहरुख से डेटिंग की सलाह लेते हैं। इस पर जवाब देते हुए कहा कि सलमान जानते हैं कि उनके लिए क्या सबसे अच्छा है।

Latest Videos

गौरी स्प्रेट के साथ ढाई दशक से भी पुराना रिश्ता

आमिर खान ने अपनी पार्टनर गौरी स्प्रैट से इंट्रोड्यूस कराते हुए मीडिया को बताया था कि वे एक दूसरे को 25 सालों से जानते हैं। दंगल एक्टर ने ये भी कहा कि वे बीते 18 महीनों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। इस दौरानउनका रिश्ता और मजबूत हुआ है, वे अब इस उम्र में शादी तो नहीं करेंगे, लेकिन इससे इंकार भी नहीं किया जा सकता है। वे इस पर अभी और गहराई से सोचेंगे।

क्या तीनों खान किसी मूवी में साथ आएंगे नजर 

आमिर ने शाहरुख खान और सलमान खान के साथ मिलकर किसी प्रोजेक्ट पर काम करे के बारे में भी बात की। उन्होंने बताया कि वे साथ काम करने के लिए तैयार हैं, बशर्ते उन्हें अच्छी स्क्रिप्ट मिले। उन्होंने यह भी माना कि फैंस उन्हें स्क्रीन पर साथ देखने के लिए एक्साइटेड हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

'हिंदू डरा हुआ, वो दिन दूर नहीं जब...' गुना में हुए पथराव पर क्या बोले Dhirendra Krishna Shastri
'वोट बैंक का वायरस...' PM मोदी का कांग्रेस का जबरदस्त अटैक #Shorts