वॉर 2: ऋतिक vs NTR जूनियर! क्या होगा पर्दे पर?

Published : Mar 16, 2025, 07:31 PM IST
WAR-2-fan-made-video

सार

ऋतिक रोशन और एनटीआर जूनियर वॉर 2 में भिड़ेंगे! वायआरएफ ने एक फैन-मेड वीडियो शेयर किया, जिसने दर्शकों को उत्साहित कर दिया है। 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में मचेगा धमाल!

बड़ी स्क्रीन पर खूनी संघर्ष होने वाला है जब ऋतिक रोशन उर्फ कबीर का मुकाबला एनटीआर जूनियर से होगा वॉर 2 में! यह फिल्म ब्लॉकबस्टर वायआरएफ स्पाई यूनिवर्स के वॉर फ्रेंचाइज़ी की दूसरी किस्त है।

यशराज फिल्म्स (YRF) ने वॉर 2 को लेकर चल रही फैन चर्चा में हिस्सा लेते हुए एक शानदार फैन-मेड वीडियो शेयर किया, जिसमें ऋतिक और एनटीआर जूनियर के बीच की जबरदस्त प्रतिद्वंद्विता को दिखाया गया है।

 

 

वायआरएफ के इस पोस्ट ने वॉर फ्रेंचाइज़ी, ऋतिक रोशन, एनटीआर जूनियर और वायआरएफ स्पाई यूनिवर्स के फैंस को जबरदस्त उत्साहित कर दिया है। इस वीडियो ने वॉर 2 के लिए दर्शकों की दीवानगी और भी बढ़ा दी है।

PREV

Recommended Stories

रणवीर सिंह की लास्ट 6 फिल्मों का बॉक्स ऑफिस हाल, ब्लॉकबस्टर से ज्यादा लगाई फ्लॉप की लाइन
DDLJ के 30 साल: लंदन में शाहरुख-काजोल ने ‘राज-सिमरन’ की प्रतिमा का किया अनावरण