Krrish 4: अब Hrithik Roshan को डायरेक्ट नहीं करेंगे पिता राकेश? जानिए वजह !

राकेश रोशन कृष 4 का निर्देशन नहीं करेंगे। वे किसी और को यह जिम्मेदारी सौंपना चाहते हैं ताकि वे प्रक्रिया पर नजर रख सकें।

Rakesh Roshan will not direct hrithik roshan starrer Krrish 4 : ऋतिक रोशन के पिता और दिग्गज फिल्म मेकर राकेश रोशन ने अब तक कृष फ्रैंचाइज़ का डायरेक्शन किया है, लेकिन इसकी चौथी इंस्टालमेंट में वे ये जिम्मेदारी किसी और डायरेक्टर को सौंपना चाहते हैं। कृष फ्रैंचाइज़ ने अपने सभी सीक्वल को बॉक्स ऑफिस पर बंपर सक्सेस दी है। बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में राकेश रोशन ने कहा कि वोह दिन आ गया है जब 'मुझे यह जिम्मेदारी किसी और को सौंपनी होगी। लेकिन अब सवाल ये उठ रहा है कि इसके चौथे सीक्वल को कौन डायरेक्ट करेगा ?

राकेश रोशन ने कृष 4 के डायरेक्शन से पीछे खींचे हाथ

कृष 4 सीक्वल का डायरेक्शन कौन सा नया डायरेक्टर करेगा, इसका खुलासा किए बिना राकेश ने कहा, "वो दिन आना ही है जब मुझे इसकी कमान किसी और को सौंपनी होगी। इसलिए, बेहतर है कि मैं इसे अपने होशो हवाश में रहते हुए करूं, ताकि मैं पूरी प्रोसेस पर नज़र रख सकूं और ये भी पता लगा सकूं कि वो इसे सही तरीके से कर रहा है या नहीं। कल, अगर मैं अपने होश में नहीं रहा और मुझे इसे किसी और को सौंपना पड़ा, तो मुझे नहीं पता कि वे क्या बना रहे हैं

Latest Videos

राकेश रोशन आखिर क्यों नहीं करना चाहते ये फिल्म डायरेक्ट

राकेश रोशन ने कहा कि वह कृष 4 का डायरेक्शन नहीं कर पाने से बिल्कुल भी दुखी नहीं हैं। उन्होंने कहा, "हमें यह जोखिम उठाना होगा। साथ ही, इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि अगर राकेश रोशन कृष 4 को डायरेक्ट करते हैं, तो यह एक ब्लॉकबस्टर होगी। दांव उल्टा भी पड़ सकता है।"

कोई मिल गया से शुरु हुई कृष फ्रेंचाइजी

राकेश ने 2003 में साइंस-फिक्शन फिल्म कोई मिल गया से फ्रैंचाइज़ी की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने 2006 में कृष के साथ इसे सुपरहीरो फ्रैंचाइज़ी में बदला, इसके बाद 2013 में इसकी तीसरी किश्त कृष 3 बनाई। इन सभी फिल्मों में ऋतिक रोशन लीड रोल में थे, पिछली दो फिल्मों में प्रियंका चोपड़ा लीड एक्ट्रेस थीं।

ऋतिक रोशन की अपकमिंग मूवी

हालांकि कृष 4 के बारे में कोई ऑफीशियल ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन ऐसी खबरें हैं कि स्क्रिप्ट को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है। इस बीच, ऋतिक फिलहाल वॉर 2 की शूटिंग कर रहे हैं। हाल ही में उन्हें फिल्म में एक डांस सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान टखने में चोट लग गई थी, इसका निर्देशन अयान मुखर्जी करेंगे। वॉर 2 में एनटीआर जूनियर और कियारा आडवाणी भी हैं।

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Waqf Bill: 'धमकियां पहले भी मिल चुकी हैं' Jagdambika Pal ने मुसलमानों से क्या कहा...
मोदी की बात पर New Zealand Prime Minister ने लगाया जोरदार ठहाका, देखें PM ने क्या कहा
Ujjain: महाकाल की शरण में Kumar Vishwas, देखें क्या कहा... #shorts
New Zealand के साथ क्या-क्या करार हुआ, PM Narendra Modi ने दिया अपडेट
'आपको इतिहास नहीं पता' Modi Podcast पर Pramod Tiwari ने लगाया सवालिया निशान