सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' मोस्ट अवैटेड फिल्मों में से एक है। भाईजान के फैन्स इस फिल्म की रिलीज से पहले इसके ट्रेलर का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। अब मूवी को लेकर ऐसी अपडेट सामने आई है कि यह लोगों की बेसब्री को और बढ़ा सकती है। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की टीम ने अगले 8 दिन में एक नहीं, बल्कि दो धमाके करने की तैयारी कर रहे हैं। यह सलमान खान और प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला की सुपरस्टार के फैन्स के लिए ईद से पहले ईदी होगी।
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक़, हफ्ते की शुरुआत में 'सिकंदर' का पोस्ट क्रेडिट डांस नंबर रिलीज किया जाएगा, जो सलमान खान और रश्मिका मंदाना पर फिल्माया गया है। बताया जा रहा है कि यह गाना दोनों ने हाल ही में शूट किया है। गाने के कंपोजर प्रीतम हैं। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा है कि अगले तीन दिन में यह गाना दर्शकों को देखने को मिलेगा।
रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से यह भी लिखा है कि मेकर्स 'सिकंदर' की एडवांस बुकिंग से पहले इसे लेकर दर्शकों के ऊपर ज्यादा से ज्यादा इम्पैक्ट छोड़ना चाहते हैं। रिपोर्ट में लिखा है, "साजिद और उनकी टीम संतोष नारायण के शानदार बैकग्राउंड स्कोर के साथ 'सिकंदर' का पावर पैक ट्रेलर बनाने और इसे अगले 8 दिन में रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे हैं। ट्रेलर में पहली बार 'सिकंदर' का प्लॉट दर्शकों के सामने रखा जाएगा। क्योंकि डायरेक्टर ए. आर. मुरुगडॉस ने अभी तक इसके ज़रूरी इमोशनल और ड्रामेटिक पहलुओं को सभी से छुपाकर रखा है।"
इसी रिपोर्ट की मानें तो अगले 14 दिन में 'सिकंदर' की प्रमोशनल एक्टिविटीज की भरमार रहेगी। इसमें फिल्म के डांस नंबर और ट्रेलर लॉन्च के अलावा रिलीज डेट का ऐलान, बिहाइंड द सीन फोटोज की रिलीजिंग, होर्डिंग्स और न्यूजपेपर्स के जरिए विज्ञापन आदि शामिल हैं। सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में लिखा है, "सलमान खान की बड़ी ईद रिलीज है और मेकर्स का उद्देश्य रिलीज के अंतिम चरण में दर्शकों का ध्यान खींचने का है।"
नाडियाडवाला ग्रैंडसन के बैनर तले बनी 'सिकंदर' में सलमान खान और रश्मिका मंदाना के अलावा सत्यराज और काजल अग्रवाल की भी अहम् भूमिका होगी। माना जा रहा है कि फिल्म ईद के मौके पर 28 मार्च को रिलीज होगी। लेकिन अभी मेकर्स की ओर से इसकी फाइनल रिलीज डेट का ऐलान होना बाकी है।