
एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) ने बॉक्स ऑफिस पर वो धमाका किया, जिसे हर कोई देखता रह गया। आपको बता दें कि फिल्म ने अपनी रिलीज के 50 दिन पूरे कर लिए हैं। इन 50 दिनों में पुष्पा 2 इंडियन बॉक्स ऑफिस पर सबसे कमाऊ फिल्म बन गई है। फिल्म ने अभी तक 1230.55 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म ग्लोबल लेवल पर भी कमाल कर रही है। इसी बीच फिल्म के 50वें दिन के कमाई का आंकड़ा सामने आया है। Sacnilk.com की मानें तो फिल्म ने गुरुवार को 50 लाख का कलेक्शन किया। आपको बता दें कि डायरेक्टर सुकुमार की इस फिल्म में रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल लीड रोल में है।
अल्लू अर्जुन और डायरेक्टर सुकुमार की फिल्म पुष्पा 2 ने शानदार प्रदर्शन किया और इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 1230.55 करोड़ का बिजनेस किया। Sacnilk.com की मानें तो फिल्म ने अपनी रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर राज किया। 50वें दिन यानी गुरुवार को मूवी ने 50 लाख कमाए। इस तरह बॉक्स ऑफिस पर अपने 7वें वीक मूवी ने 5.85 करोड़ का बिजनेस किया। पुष्पा 2 ने अपने पहले वीक बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई थी और 725.8 करोड़ कमाए थे। दूसरे वीक इसने 264.8 करोड़, तीसरे वीक 129.5 करोड़, चौथे वीक 69.65 करोड़, पांचवें वीक 25.25 करोड़ और छठे वीक 9.7 करोड़ का बिजनेस किया।
ये भी पढ़ें...
बिना मेकअप ऐसी दिखती अक्षय कुमार की 8 हीरोइन, चौथी को देख लगेगा झटका
रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म पुष्पा 2 के हिंदी वर्जन ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल किया और कई रिकॉर्ड्स भी तोड़े। अल्लू अर्जुन की फिल्म ने सिर्फ हिंदी में 800 करोड़ से ज्यादा की कमाई। वहीं, वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 1800 करोड़ से ज्यादा कमा लिए। आपको बात दें कि डायरेक्टर सुकुमार की फिल्म पुष्पा 2, 5 दिसंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म का बजट 500 करोड़ बताया गया है। वहीं, फिल्म का 20 मिनट का रीलोड वर्जन 17 जनवरी से जोड़ा,जिससे फिल्म की कमाई में और बढ़ोत्तरी हुई है।
ये भी पढ़ें…
किसने बनाया 46 की बोल्ड हसीना पर दूसरी शादी का दबाव, 2 बेटों की है मां
10 कप कॉफी-चिकन खाने वाले 67 के सनी देओल कैसे हैं इतने Fit, जानें
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।