
एंटरटेनमेंट डेस्क. Sky Force Review: अक्षय कुमार की मच अवेटेड फिल्म 'स्काई फोर्स' रिलीज हो गई है। जब से इस फिल्म का ट्रेलर आया था, तब से लोग इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। यह फिल्म ना सिर्फ आसमान में लड़ी गई जंग की कहानी है, बल्कि यह उन बलिदानों को भी दिखाती है, जो हमारे जवान देश के लिए देते हैं। फिल्म में एक्शन के साथ-साथ दिल को छूने वाले इमोशनल मोमेंट्स भी दिखाए गए हैं। फिल्म 'स्काई फोर्स' भारत के पहले एयर अटैक और 1965 के भारत-पाक युद्ध की कहानी को दिखाती है। ऐसे में जानते हैं कैसी है इस फिल्म की कहानी।
सैफ अली खान की मदद करने वाले ऑटो ड्राइवर को कौन देगा बड़ा इनाम?
जानिए क्या है फिल्म की कहानी?
फिल्म 'स्काई फोर्स' की शुरुआत विंग कमांडर के.ओ. आहूजा (अक्षय कुमार) से होती है। इस दौरान उनसे पूछताछ हो रही होती है, जिसमें यह पता चलता है कि विजय (वीर पहारिया), जो सरगोधा एयरबेस पर मिशन के दौरान गायब हुए थे, वो अभी भी जिंदा है। ऐसे में अक्षय, वीर को कैसे ढूंढते हैं और फिर दोनों मिलकर कैसे खतरनाक ऑपरेशन को पूरा करते हैं यह देखने के लिए आपको नजदीकी थिएटर्स में इस फिल्म को देखना होगा।
मनीषा कोइराला को इस वजह से नहीं मिल रहा बॉलीवुड में काम
कैसी है फिल्म की स्टारकास्ट की एक्टिंग
फिल्म में विंग कमांडर के.ओ. आहूजा की जर्नी को दिखाया गया है। इस किरदार को अक्षय कुमार ने दमदार तरीके से निभाया है। वहीं फिल्म में वीर पहारिया ने ए.बी. देवैया के रूप में टी. विजय का रोल निभाया है, जो अपने देश के लिए हर चुनौती को स्वीकार करने के लिए तैयार रहते हैं। इस फिल्म से वीर पहारिया ने बॉलीवुड डेब्यू किया है, जो वाकई शानदार है। इसके साथ ही निम्रत कौर और सारा अली खान ने अपने-अपने किरदारों के जरिए सबका दिल जीतने में कामयाब रही हैं। इस फिल्म को दिनेश विजन और अमर कौशिक ने मैडॉक फिल्म्स के तहत और ज्योति देशपांडे ने जियो स्टूडियोज के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है। फिल्म में एयर फाइट के सीन इसे बाकी एक्शन फिल्मों से अलग बनाते हैं। वहीं फिल्म के VFX भी कमाल के हैं। ये फिल्म मस्ट वॉच है, क्योंकि यह न सिर्फ दिल को छूने वाली है, बल्कि कई सच्चाइयों से पर्दा भी उठाने वाली है। ऐसे में हम इस फिल्म को 4 स्टार देंगे।
और पढ़ें..
बंटी और बबली 2 फेम शरवरी वाघ की 8 Latest PHOTOS
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।