मनीषा कोइराला को इस वजह से नहीं मिल रहा बॉलीवुड में काम

Published : Jan 23, 2025, 01:51 PM IST
Manisha koirala

सार

बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ने फिल्म इंडस्ट्री में बढ़ती उम्र और महिलाओं को मिलने वाले कम रोल पर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि 50 के बाद भी महिलाएं दमदार किरदार निभा सकती हैं और उन्हें मौके मिलने चाहिए।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ने हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री में हो रही एजिसम पर बात की। उन्होंने कहा कि बढ़ती उम्र की वजह से उन्हें काम पाने में समस्या हो रही है।

सिंगर Monali Thakur की बिगड़ी हालत, लाइव प्रोग्राम में हुआ कुछ ऐसा…

मनीषा का खुलासा

मनीषा ने कहा, 'चाहे इंडस्ट्री में हो या कहीं और महिलाओं के लिए उम्र बढ़ना एक गंभीर मुद्दा होता है। हमें शर्मिंदा होना पड़ता है। मैंने कभी यह नहीं सुना कि कोई किसी आदमी को ट्रोल कर रहा हो कि वो बूढ़ा हो गया है, लेकिन बहुत सी महिलाओं को ट्रोल किया जाता है। ऐसी चीजें महिलाओं को बहुत प्रभावित करती हैं।'

पाकिस्तान से Don ने भेजी मौत की धमकी ! Kapil Sharma सहित 4 स्टार में खौफ

मनीषा करना चाहती हैं दमदार रोल्स

मनीषा ने आगे कहा, 'हमें दुनिया को और खुद को यह दिखाने के लिए मेंटोर बनने की जरूरत है कि 50 के बाद भी हम कमाल कर सकते हैं। हम अभी भी एक कमाल की जिंदगी जी सकते हैं। हम अभी भी अपने प्रोफेशन में अच्छे हो सकते हैं। हम अभी भी बहुत खुश और हेल्दी लाइफ जी सकते हैं। जब तक मैं जिंदा हूं, काम करना चाहती हूं और हेल्दी रहना चाहती हूं। मैं अच्छा दिखना चाहती हूं और यही मेरा उद्देश्य है। बहुत से लोग सोचते हैं कि बुड्ढी हो गई है। ये किस तरह का काम कर सकती है? कुछ सोचते हैं कि चलो इसे मां या बहन का रोल दे देते हैं, लेकिन महिलाएं दमदार भूमिकाएं निभा सकती हैं। मुझसे पहले भी कई अभिनेत्रियों ने ऐसा किया है और मैं भी ऐसा करना चाहती हूं। मेरे अंदर भी जोश और आग है। मैं एक एक्टर के रूप में आगे बढ़ना चाहती हूं। उम्र तो सिर्फ एक नंबर है और वो मुझे नहीं रोक सकता।' आपको बता दें मनीषा कोइराला आखिरी बार वेब सीरीज 'हीरामंडी' में दिखाई दी थीं। यह सीरीज लोगों को काफी पसंद आई थी।

और पढ़ें..

तो क्या ग्लैमर इंडस्ट्री छोड़ रही एकता कपूर, खुद बताया कहां आजमाएंगी किस्मत

PREV

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी