पाकिस्तान से Don ने भेजी मौत की धमकी ! Kapil Sharma सहित 4 स्टार में खौफ

कॉमेडियन कपिल शर्मा, राजपाल यादव, रेमो डिसूजा और सुगंधा मिश्रा को पाकिस्तान से जान से मारने की धमकी मिली है। मुंबई पुलिस मामले की जांच कर रही है। धमकी भरे ईमेल में कहा गया है कि उनकी गतिविधियों पर नज़र रखी जा रही है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, kapil sharma rajpal yadav remo dsouza sugandha mishra receive death threats from pakistan । कॉमेडियन कपिल शर्मा, कॉमिक एक्टर राजपाल यादव, कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा और टीवी शो की कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा को कथित तौर पर पाकिस्तान से मौत की धमकी मिली है। मुंबई में एफआईआर दर्ज की गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है

कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे, कॉमेडियन को मिली धमकी

पाकिस्तान से जनरेट हुए जान से मारने की धमकी वाले ईमेल में कहा गया है, ''हम आपकी हाल की एक्टिविटी पर नजर रख रहे हैं । हमारा मानना ​​है कि यह अहम है कि हम आपके ध्यान में एक बेहद गंभीर मामला लाएं। यह कोई प्रमोशनल स्टंट या आपको परेशान करने की कोशिश नहीं है, हम आपको इस मैसेज को बेहद गंभीरता से लेने की रिक्वेस्ट कर रहे हैं। चारों लोग अपनी सिक्योरिटी बढ़ा लें, हम आपको हर वो काम नहीं करने देंगे जो आपका मन करें। ईमेल पर किसी 'बिष्णु' नाम से हस्ताक्षर किए गए हैं।

70 के दशक का वो विलेन, जिसकी नशीली आंखों से हीरो भी खाते थे खौफ

Latest Videos

8 घंटे अंदर जवाब दे, नहीं तो भुगतो परिणाम

भारतीय न्याय संहिता की धारा 351 (3) के तहत एक मामला, जो नुकसान की धमकी से संबंधित है, मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है। कपिल शर्मा और उनकी टीम को सुरक्षा देने की बात कही गई है। अंबोली पुलिस ने ईमेल का आईपी एड्रेस को खंगाला है जो पाकिस्तान का है। कपिल शर्मा को मैसेज मिलने के आठ घंटे के भीतर जवाब देने के लिए कहा गया है अन्यथा उन्हें परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई है। धमकी भरा ईमेल एड्रेस don99284@gmail.com है। इसपर बकायदा बिष्णु नाम भी लिखा गया है। सूत्रों के मुताबिक, कपिल शर्मा और उनकी टीम को जान से मारने की धमकी दी गई क्योंकि उनका शो सलमान खान द्वारा स्पांसर किया जा रहा है।

छत्रपति संभाजी महाराज बन खूब गरजे विक्की कौशल, Chhava का ट्रेलर यहां देखें

स्टार ने दर्ज कराई पुलिस में शिकायत

बॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव,डांस कोरियोग्राफर रेमो डीसूजा, टीवी कॉमेडियन सुगंधा शर्मा को भी इस तरह के ईमेल भेजे गए हैं। सुगंधा और रेमो ने मुंबई पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज कराई है। वहीं राजपाल यादव की पत्नी राधा यादव ने मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है।

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'कांग्रेस की कमेटियां सिर्फ ठप्पा लगाती थी लेकिन हम...' Waqf Amendment Bill पर गरजे अमित शाह
खालिद रशीद फरंगी महली से शहाबुद्दीन रजवी तक... Waqf Amendment Bill पर क्या बोले मुस्लिम धर्मगुरू
मोहम्मद यूनुस ने उगला जहर, कांग्रेस-बीजेपी ने बजा दी बांग्लादेश की बैंड। Abhishek Khare
'मेहनत लाई है रंग...' Waqf Amendment Bill पेश होने से पहले क्या बोले JPC अध्यक्ष जगदंबिका पाल
PM Modi ने Hyderabad House में Chile के राष्ट्रपति Gabriel Boric से की मुलाकात