छठे दिन लाखों में सिमटी कंगना रनोट की Emergency, अबतक फिल्म ने की इतनी कमाई

Published : Jan 23, 2025, 07:53 AM IST
kangana ranaut emergency film lowest box office collection day 6

सार

कंगना रनोट की फिल्म 'इमरजेंसी' बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रही है। छठे दिन फिल्म ने केवल 85 लाख रुपये कमाए, कुल कलेक्शन 13.25 करोड़ रुपये। फिल्म इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित है और इसमें आपातकाल के दौर को दिखाया गया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. कंगना रनोट (Kangana Ranaut) की फिल्म इमरजेंसी (Emergency) की बॉक्स ऑफिस पर दिन-ब-दिन हालात खस्ता होती जा रही है। देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की बायोपिक पर बेस्ड इमरजेंसी के अब तक की कमाई के आंकड़े भी खास नहीं हैं। इसी बीच फिल्म के छठे दिन के कलेक्शन का आंकड़ा भी सामने आ गया है। हालंकि, जो आंकड़ा सामने आया है वो काफी चौंकाने वाला है। फिल्म अब बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों की जगह लाखों में सिमट रही है। सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने छठे दिन 85 लाख का कलेक्शन किया है।

फिल्म इमरजेंसी का बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन

कंगना रनोट की मोस्ट अवेडेट फिल्म इमरजेंसी कई विवादों के बाद 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। हालांकि, फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन से वैसा रिस्पॉन्स नहीं मिला, जिसकी उम्मीद की गई थी। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 2.5 करोड़ की कमाई की थी। वहीं, दूसरे दिन फिल्म की कमाई में थोड़ा उछाल देखा गया और मूवी ने 3.6 करोड़ का कलेक्शन किया। तीसरे दिन फिल्म ने 4.25 करोड़ का कारोबार किया। चौथे दिन फिल्म ने 1.05 करोड़ ही कमा पाई। इसके बाद फिल्म की कमाई की आंकड़ा गिरता गया। पांचवें दिन मूवी ने 1 करोड़ का बिजनेस किया तो छठे दिन फिल्म लाखों में सिमटी गई। फिल्म ने अपनी रिलीज के छठे दिन 85 लाख का बिजनेस किया। ओवरऑल इमरजेंसी ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 13.25 करोड़ की कमाई की है।

ये भी पढ़ें...

1975 की 8 Hit फिल्में, 3 ने तो फोड़ डाला था BO, टूटे थे कई रिकॉर्ड

फिल्म इमरजेंस के बारे में

फिल्म इमरजेंसी में 1975 से 1977 तक पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा घोषित आपातकाल के 21 महीनों दिखाया गया है, जिसे भारत के इतिहास में एक काला अध्याय माना जाता है। इमरजेंसी में कंगना रनोट ने इंदिरा गांधी, अनुपम खेर ने जयप्रकाश नारायण, श्रेयस तलपड़े ने अटल बिहारी वाजपेयी, महिमा चौधरी ने पुपुल जयकर, अशोक छाबड़ा ने मोरारजी देसाई, विशाख नायर ने संजय गांधी और सतीश कौशिक ने बाबू जगजीवन राम का रोल प्ले किया है। फिल्म की डायरेक्टर और प्रोड्यूसर कंगना ही है। बता दें कि ये फिल्म पंजाब में रिलीज नहीं हुई है और राजनीतिक कारणों से बांग्लादेश में भी इसे बैन कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें...

7 गंदे भाईयों की कहानी वाली वो फिल्म, जब रिलीज हुई तो मचा था बवाल

किसके लिए 'लाल दुप्पटे' वाली हसीना ने दांव पर लगाया करियर, अब गुमनाम

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी