छत्रपति संभाजी महाराज बन खूब गरजे विक्की कौशल, Chhava का ट्रेलर यहां देखें

सार

विक्की कौशल स्टारर 'छावा' का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। शिवाजी महाराज के पुत्र संभाजी महाराज की भूमिका में विक्की का दमदार अभिनय देखने को मिल रहा है। फिल्म 14 फरवरी 2025 को रिलीज़ होगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. विक्की कौशल (Vicky Kaushal)  की अपकमिंग फिल्म 'छावा' का ट्रेलर (Chhava Trailer) बुधवार को रिलीज कर दिया गया है। 3.08 मिनट का यह ट्रेलर फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी मेडडॉक फिल्म्स ने यूट्यूब पर जारी किया है, जो रोंगटे खड़े करने वाला है। फिल्म की कहानी छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे और अप्रतिम योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज की जिंदगी पर आधारित है और विक्की ने उनके किरदार को बखूबी जिया है। उन्होंने जिस शिद्दत से छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाया है, उसे देखकर एकबारगी आपको पर्दे पर असली छत्रपति संभाजी महाराज शौर्य का परिचय देते नज़र आ सकते हैं।

कैसा है विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' का ट्रेलर

ट्रेलर की शुरुआत में बताया गया है कि छत्रपति शिवाजी महाराज का देहांत हो चुका है और मुग़ल इस बात का जश्न मना रहे हैं कि जल्दी ही वे मराठाओं की ज़मीं पर भी कब्जा कर लेंगे। इसी बीच पर्दे पर छत्रपति संभाजी महाराज के रोल में विक्की कौशल दिखाई देते हैं, जो भगवान शिव की पूजा कर रहे हैं और बैकग्राउंड में उनकी आवाज़ सुनाई देती है। वे कहते हैं, "शेर नहीं रहा, लेकिन छावा अभी भी जंगल में घूम रहा है।" इसके बाद छत्रपति संभाजी महाराज मुगलों के खिलाफ युद्ध करते दिखाई देते हैं। ट्रेलर आगे बढ़ता है तो छत्रपति संभाजी महाराज का शौर्य, उनकी पत्नी येसूबाई भोंसले (रश्मिका मंदाना) का विश्वास और औरंगजेब (अक्षय खन्ना) की साजिश सब दिखाई देता है। 

Latest Videos

यह भी पढ़ें : Chhava के खूंखार विलेन का फर्स्ट लुक आउट, एक 'गलती' ने कराई मेकर्स की किरकिरी!

लक्ष्मण उतेकर की मेहनत साफ़ नज़र आई

लक्ष्मण उतेकर ने 'छावा' का निर्देशन किया है और ट्रेलर देखकर समझ आता है कि उन्होंने छत्रपति संभाजी महाराज के औरा को पर्दे पर उतारने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। भव्य सेट से लेकर एक-एक किरदार को गढ़ने में उनकी मेहनत ट्रेलर में साफ़ दिखाई देती है।

यह भी पढ़ें : खूबसूरत रानी, खूंखार दरिंदा, कमाई 572 CR, फिर रिलीज हो रही वो ब्लॉकबस्टर फिल्म

'छावा' की स्टार कास्ट और रिलीज डेट

 फिल्म में विक्की कौशल, अक्षय खन्ना और रश्मिका मंदाना के अलावा आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता, विनीत कुमार, डायना पेंटी, संतोष जुवेकर, नील भूपलम और प्रदीप रावत जैसे कलाकारों की भी अहम् भूमिका है। फिल्म के प्रोड्यूसर दिनेश विजान हैं। यह फिल्म 14 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Kangana Ranaut को मिले 1 लाख के बिल पर बवाल, Electricity Board ने बताई दावे की असलियत
Madhya Pradesh के ईसागढ़ तहसील में गुरुजी महाराज मंदिर पहुंचे PM Modi, विधिवत की पूजा-अर्चना की